Home Lifestyle Health Health: बुखार के लिए रामबाण है ये सेब जैसा फल, अंबिकापुर वालों...

Health: बुखार के लिए रामबाण है ये सेब जैसा फल, अंबिकापुर वालों की फेवरेट – Chhattisgarh News

0


Last Updated:

Health News: अंबिकापुर में आलूबुखारा का क्रेज बढ़ा है, स्वादिष्ट और औषधीय गुणों से भरपूर यह फल कैंसर और बुखार में लाभकारी है. अरमान समेत स्थानीय विक्रेता इसकी मांग बढ़ते देख रहे हैं.

Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में इन दिनों आलूबुखारे का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. विदेशी फल जैसा स्वाद देने वाला यह फल अब शहर से लेकर गांव तक लोगों की पहली पसंद बन चुका है. आलूबुखारा न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट है, बल्कि औषधीय गुणों से भरपूर होने के कारण सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है. पिछले दो-तीन सालों में इस फल ने फल प्रेमियों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है और इसकी मांग लगातार बढ़ रही है.

कैंसर और बुखार में लाभकारी फल
स्थानीय विक्रेता अरमान बताते हैं कि आलूबुखारा स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत उपयोगी है. यह कैंसर और बुखार जैसी बीमारियों में राहत पहुंचाने में मदद करता है. इसके नियमित सेवन से रक्त को ताकत मिलती है, जिससे शरीर ऊर्जावान और मजबूत बनता है. यही वजह है कि स्वास्थ्य के प्रति सजग लोग इसे अपने आहार में शामिल कर रहे हैं.

स्वाद में मीठा, कभी-कभी खट्टा-मीठा
आलूबुखारे का स्वाद लोगों को खासा आकर्षित करता है. यह अधिकतर मीठा होता है, लेकिन मौसम के अनुसार इसका स्वाद हल्का खट्टा-मीठा भी हो सकता है. यही कारण है कि यह फल सभी उम्र के लोगों को पसंद आता है और अंबिकापुर जैसे शहरों में इसकी लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ रही है.

टमाटर जैसा आकार, बारह महीने उपलब्ध
आलूबुखारा आकार में टमाटर जैसा दिखता है, लेकिन इसके अंदर एक बड़ा बीज होता है. इसे काटकर खाया जाता है, जो इसे अन्य फलों से अलग बनाता है. यह फल लगभग पूरे साल बाजार में उपलब्ध रहता है. गांवों से भी लोग इसे खरीदने आते हैं, क्योंकि यह स्वाद और सेहत दोनों के लिहाज से बेहद खास है.

Amit Singh

7 वर्षों से पत्रकारिता में अग्रसर. इलाहबाद विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन जर्नालिस्म की पढ़ाई. अमर उजाला, दैनिक जागरण और सहारा समय संस्थान में बतौर रिपोर्टर, उपसंपादक औऱ ब्यूरो चीफ दायित्व का अनुभव. खेल, कला-साह…और पढ़ें

7 वर्षों से पत्रकारिता में अग्रसर. इलाहबाद विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन जर्नालिस्म की पढ़ाई. अमर उजाला, दैनिक जागरण और सहारा समय संस्थान में बतौर रिपोर्टर, उपसंपादक औऱ ब्यूरो चीफ दायित्व का अनुभव. खेल, कला-साह… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

Health: बुखार के लिए रामबाण है ये सेब जैसा फल, अंबिकापुर वालों की फेवरेट


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-apple-like-fruit-remedy-for-fever-ambikapur-residents-favorite-local18-ws-l-9633052.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version