Last Updated:
Health Tips For Good Body: आधुनिकता के दौर में अखाड़ों की जगह जिम ने ले ली है. लोग अब अखाड़ों में पहलवानी और कुश्ती नहीं करते बल्कि जिम में जाकर घंटों पसीना बहाते हैं. मगर, असल में इन दोनों में से क्या बेस्ट है यह आज हम आपको बताने वाले हैं.
अलीगढ़ में मौजूद अखाड़े के ट्रेनर शहजाद खालीफा बताते हैं कि जिम में वर्कआउट करने से मसल्स को अलग-अलग एंगल से ट्रेन किया जा सकता है. मशीनों और वेट्स की मदद से खास मसल्स पर काम करना आसान हो जाता है. इसके साथ ही कार्डियो मशीनें हार्ट और फेफड़ों को मजबूत बनाती हैं. वहीं दूसरी तरफ अखाड़े की कसरतें पूरे शरीर को एक साथ सक्रिय करती हैं. दंड-बैठक और गदा जैसी एक्सरसाइज शरीर की स्टेमिना, लचीलापन और ताकत बढ़ाती हैं. मिट्टी में पसीना बहाने से शरीर नैचुरली डिटॉक्स होता है और हड्डियां भी मजबूत होती हैं.
उन्होंने कहा कि अब सवाल उठता है कि दोनों में से कौन सा ज्यादा बेहतर है तो तुलना की जाए तो अखाड़े को ज्यादा सही मानता हूं. यहां प्राकृतिक तरीके से बॉडी बनाई जाती है. इसमें खुली हवा, बिना प्रोटीन पॉडर के शुद्ध डाइट और देसी एक्सरसाइज शामिल है. इसलिए यह ज्यादा सही है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-which-one-is-best-for-fitness-mantra-gym-workout-more-beneficial-or-akhada-workout-kaise-banaye-body-local18-9638347.html