Wednesday, September 24, 2025
29 C
Surat

Health Benefits of Peepal Leaves | पीपल के पत्तों के फायदे और उपयोग


Last Updated:

Peepal Leaves Benefits: पीपल के पत्तों में कई औषधीय गुण होते हैं, जो पाचन, इम्यूनिटी, हार्ट और रेस्पिरेटरी सिस्टम के लिए फायदेमंद होते हैं. रोज 5 पीपल के पत्ते चबाने से पेट की कई समस्याएं दूर होती हैं और इम्यूनिटी मजबूत होती है.

पीपल के पत्तों में भी छिपे हैं औषधीय गुण ! रोज 5 पत्ते चबाकर तो देखिए जनाबपीपल के पत्ते चबाने से पेट की सेहत में सुधार हो सकता है.
Peepal Ke Patte Ke Fayde: हिंदू धर्म में पीपल का पेड़ पवित्र माना जाता है और लोग इसकी पूजा करते हैं. पीपल के पत्तों में भी कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. प्राचीन काल से ही आयुर्वेद में पीपल के पत्तों का उपयोग कई बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता रहा है. अगर आप रोज 5-7 पीपल के पत्ते चबाएं, तो ये आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं. पीपल के पत्ते में एंटीऑक्सिडेंट, एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो शरीर को कई बीमारियों से बचा सकते हैं. इन पत्तों के फायदे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो पीपल के पत्ते चबाने से पाचन तंत्र मजबूत होता है. ये पाचन में सुधार करते हैं और गैस, एसिडिटी, कब्ज जैसी समस्याओं को दूर करते हैं. इनके सेवन से खाना आसानी से पचता है और पेट की समस्याएं कम होती है. पीपल के पत्तों में ऐसे तत्व होते हैं, जो पेट की सूजन और दर्द को भी कम करते हैं, जिससे पेट से जुड़ी परेशानियां खत्म होती हैं.

पीपल के पत्ते इम्यूनिटी बढ़ाने में भी सहायक होते हैं. इनमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन्स शरीर की बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ाते हैं, जिससे आप जल्दी बीमार नहीं पड़ते हैं. सर्दी, खांसी और जुकाम जैसी सामान्य बीमारियों से बचाव में भी ये पत्ते कारगर होते हैं. रोजाना पत्ते चबाने से शरीर में एनर्जी बनी रहती है और आप तरोताजा महसूस करते हैं.

पीपल के पत्ते रेस्पिरेटरी सिस्टम के लिए भी लाभकारी हैं. यह अस्थमा, गले में खराश और ब्रोंकाइटिस जैसी बीमारियों में राहत देते हैं. इसके एंटीइंफ्लेमेटरी गुण फेफड़ों की सूजन को कम करते हैं और सांस लेने में आसानी होती है. अगर आपको सांस लेने में तकलीफ होती है, तो पीपल के पत्ते चबाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

पीपल के पत्तों में नेचुरल डिटॉक्सिफिकेशन गुण भी होते हैं. ये शरीर से हानिकारक टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करते हैं और त्वचा को साफ तथा दमकदार बनाते हैं. इससे आप त्वचा की समस्याओं जैसे मुंहासे, दाग-धब्बे से भी बच सकते हैं. इस तरह पीपल के पत्ते चबाना आपके पूरे शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है और यह एक सरल लेकिन बेहद प्रभावी घरेलू उपाय है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स…और पढ़ें

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

पीपल के पत्तों में भी छिपे हैं औषधीय गुण ! रोज 5 पत्ते चबाकर तो देखिए जनाब


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-benefits-of-chewing-peepal-leaves-daily-boost-immunity-improve-digestion-peepal-ke-patte-ke-fayde-ws-e-9660776.html

Hot this week

Topics

Natural diet for energy। सेहत और ऊर्जा बढ़ाने के तरीके

Boost Immunity Naturally: आज के समय में लोग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img