Last Updated:
Diabetes Health Tips: डायबिटीज आंखों की रोशनी को भी प्रभावित कर सकती है. आगरा के नेत्र विशेषज्ञ का कहना है कि डायबिटीज के शुरुआती लक्षण पहचान कर समय पर इलाज कराने से आंखों की गंभीर समस्या और अंधापन से बचा जा सकता है. इस खबर में हम डायबिटीज से आंखों पर असर, इसके लक्षण और बचाव के उपाय विस्तार से जानेंगे.
आगरा: अगर आपको डायबिटीज है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. डायबिटीज सिर्फ शुगर का नाम नहीं है बल्कि यह आपकी आंखों की रोशनी को भी नुकसान पहुंचा सकती है. आज बदलती जीवनशैली के कारण आज हर दूसरा व्यक्ति डायबिटीज की समस्या से जूझ रहा है. डायबिटीज में सबसे पहले आंखों में परेशानी शुरू होती है और यदि समय पर इलाज नहीं किया गया तो यह अंधापन का कारण बन सकती है.
आंखों की जांच करवाना बेहद जरूरी
आगरा के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. ईशान यादव बताते हैं कि पिछले कई वर्षों में डायबिटीज से प्रभावित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. इसका असर सीधे तौर पर आंखों पर पड़ता है और कई बार लापरवाही के कारण यह अंधापन तक का कारण बन जाता है. उन्होंने कहा कि दुनियाभर में जितने डायबिटीज के मरीज हैं उनमें सबसे ज्यादा मामले भारत में पाए जाते हैं. इसलिए डायबिटीज का पता लगते ही आँखों की जांच कराना बेहद जरूरी है.
डायबिटीज से आंखों में होने वाले लक्षण
डॉ. ईशान यादव का कहना है कि डायबिटीज में आंखों में होने वाले बदलावों को पहचानना बहुत जरूरी है. यदि पहली बार किसी मरीज को डायबिटीज का पता लगे तो उसे तुरंत अपनी आंखों की जांच करानी चाहिए. डॉ. यादव ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति के माता-पिता को डायबिटीज है तो उसके खुद को भी इस बीमारी का खतरा अधिक होता है. ऐसे लोगों को समय-समय पर आंखों की जांच करानी चाहिए.
डायबिटीज में आंखों की परेशानी से बचाव
डॉ. ईशान यादव ने बताया कि डायबिटीज से आंखों में होने वाली परेशानी को रोकने के लिए सबसे जरूरी है जीवनशैली में बदलाव लाना. रोजाना आंखों की जांच, सही खानपान, शुगर नियंत्रण और डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाओं का सेवन जरूरी है. बताया इसके अलावा कई बार आंख के अंदर इंजेक्शन लगाकर भी इसे कम किया जाता है.
सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने साह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही Bharat.one ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं…और पढ़ें
सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने साह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही Bharat.one ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-diabetes-related-eye-problems-symptoms-prevention-expert-advice-local18-9686869.html