Home Lifestyle Health Health Tips: फीवर आने पर सबसे पहले करें ये 1 काम! बिना...

Health Tips: फीवर आने पर सबसे पहले करें ये 1 काम! बिना दवाओं के ही छूमंतर हो जाएगा बुखार – Uttar Pradesh News

0


Last Updated:

Fever Health Tips: बदलते मौसम में बुखार आम समस्या बन गया है. आयुर्वेद के अनुसार शुरुआती बुखार में लंघन, मध्य अवस्था में पाचन औषधि और अंतिम अवस्था में इम्यूनिटी बढ़ाने वाली औषधियों का उपयोग करना चाहिए. इससे शरीर…और पढ़ें

सहारनपुर: मौसम बदल रहा है और बदलते मौसम में लोगों का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है. ज्यादातर लोगों को बुखार की समस्या हो रही है. अस्पतालों में बुखार के मरीजों की लंबी कतारें लगी हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा घरेलू और देसी नुस्खा बताएंगे, जिससे आप घर पर ही अपने बुखार को ठीक कर सकते हैं. बुखार आने पर शरीर का तापमान बढ़ जाता है और इम्यूनिटी पावर घटने लगती है. लेकिन कुछ इंग्लिश दवाओं के कारण लोग केवल अपने टेंपरेचर को कम करने में लग जाते हैं जबकि आयुर्वेद इसके लिए कुछ अलग ही उपाय बताता है.

बुखार आने पर अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपाय
आयास आयुर्वेदिक चिकित्सालय से बी.ए.एम.एस., एम.डी. डॉक्टर हर्ष ने बताया कि आयुर्वेद में बुखार यानी ज्वर के अलग-अलग चरण बताए गए हैं. शुरुआती चरण में बुखार होने पर सबसे पहले लंघन करना चाहिए यानी भूखे रहना चाहिए. इस चरण में बेड रेस्ट लेना जरूरी है, पंखा बंद करें, कंबल ओढ़कर लेट जाएं और शरीर में पसीना आने दें. हर आधे घंटे में उबलता हुआ पानी चाय की तरह चुस्की लेकर पिएं. यह प्रक्रिया शरीर के अंदर टॉक्सिन को पचाने में मदद करती है.

वहीं, ज्वर मध्य पाचनम यानी जब बुखार मध्य अवस्था में पहुंच जाए यानी लगभग दो दिन बीत जाने के बाद भी बुखार बना रहे, तो इस समय पाचन औषधियों का इस्तेमाल करें. इसके लिए अदरक, तुलसी के पत्ते, कालमेच और धनिया पत्ते को पकाकर काढ़ा बनाएं और पिएं. यह शरीर के दोषों का पाचन करता है और बुखार धीरे-धीरे कम होने लगता है.

बुखार आपका शत्रु नहीं, मित्र है
डॉ. हर्ष बताते हैं कि बुखार वास्तव में आपका शत्रु नहीं बल्कि मित्र होता है. बुखार यानी शरीर का तापमान सामान्य से बढ़ जाना. यह संकेत है कि शरीर में किसी प्रकार का बैक्टीरियल या वायरल इंफेक्शन है. अगर केवल पेरासिटामोल या एंटीबायोटिक ले लिया जाए, तो शरीर की अपनी इम्यूनिटी सक्रिय नहीं होती. आयुर्वेद के अनुसार बुखार का उद्देश्य शरीर के अंदर वायरस और बैक्टीरिया को समाप्त करना है. इसलिए आयुर्वेदिक सिद्धांतों के अनुसार चरणबद्ध उपचार करना सबसे सुरक्षित और लाभकारी होता है.

Seema Nath

पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में Bharat.one हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.

पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में Bharat.one हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

फीवर आने पर सबसे पहले करें ये 1 काम! बिना दवाओं के ही छूमंतर हो जाएगा बुखार


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-ayurvedic-home-remedies-for-fever-fast-relief-immunity-boost-tips-bukhar-me-sehat-ka-khayal-local18-9586200.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version