Thursday, September 25, 2025
27 C
Surat

Health Tips: साधारण सा दिखने वाला कद्दू का फूल है सेहत का असली खजाना, जानें इसके 7 हैरान कर देने वाले फायदे – Uttarakhand News


Last Updated:

Kaddu ke Phool Khane ke Fayde: कद्दू का फूल सिर्फ एक स्वादिष्ट व्यंजन नहीं है बल्कि सेहत का खजाना भी है. यह विटामिन A, C, कैल्शियम और आयरन से भरपूर होता है और थकान दूर करने, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, आंखों की रोशनी सुधारने और पाचन को मजबूत करने में मदद करता है. जानिए कैसे आप इसका सेवन कर अपने को फिट बना सकते हैं.

A treasure trove of nutrients

कद्दू का फूल (Pumpkin Flower Health Benefits) विटामिन A, C, कैल्शियम और आयरन से भरपूर होता है. डॉ. पटेल ने बताया कि यह शरीर को ऊर्जा देता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है. इसके नियमित सेवन से थकान और कमजोरी दूर होती है. ग्रामीण क्षेत्रों में इसे पारंपरिक आहार का हिस्सा माना जाता है.

Beneficial for the digestive system

बात करें कद्दू के फूल की तो इसकी सब्जी या पकौड़ी खाने से पाचन क्रिया बेहतर होती है. यह अपच और कब्ज की समस्या को दूर करता है. डॉ. पटेल का कहना है कि इसमें मौजूद रेशे पेट को हल्का रखते हैं और भोजन को अच्छी तरह पचाने में मदद करते हैं.

Eyesight enhancer

डॉ. पटेल ने बताया कि कद्दू का फूल विटामिन A का अच्छा स्रोत है. इसका सेवन आंखों की रोशनी को बढ़ाता है और बच्चों में दृष्टि क्षमता को मजबूत करता है. इसे नियमित आहार में शामिल करने से आंखों की कमजोरी कम होती है.

Natural treatment of skin diseases

कद्दू के फूल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और औषधीय गुण त्वचा रोगों को दूर करने में सहायक हैं. डॉ. पटेल ने कहा कि यह दाग-धब्बों और झाइयों को कम करने के साथ त्वचा को चमकदार बनाता है. आयुर्वेद में इसे प्राकृतिक स्किन टॉनिक बताया गया है.

Beneficial for children and the elderly

कमजोर बच्चों और बुजुर्गों के लिए कद्दू के फूल की सब्जी और पकौड़ी बेहद फायदेमंद है. इसमें मौजूद पोषक तत्व शरीर को ताकत देते हैं और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं. डॉ. पटेल ने कहा कि यह शरीर की कमजोरी को दूर करने में सहायक है.

Relief from swelling and pain

कद्दू के फूल में पाए जाने वाले एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण शरीर की सूजन और दर्द को कम करते हैं. डॉ. पटेल के अनुसार गठिया और मांसपेशियों की तकलीफ में इसका सेवन आराम दिला सकता है. यह प्राकृतिक दर्द निवारक की तरह काम करता है.

Traditional taste and health

उत्तराखंड के कई ग्रामीण इलाकों में कद्दू के फूल की सब्जी, पकौड़ी और चटनी परंपरागत रूप से बनाई जाती है. डॉ. पटेल ने बताया कि यह व्यंजन न केवल स्वाद में खास हैं बल्कि स्वास्थ्यवर्धक भी हैं. नियमित आहार में इन्हें शामिल करने से शरीर को दीर्घकालिक लाभ मिल सकते हैं.

Beneficial for women

आयुर्वेद के अनुसार कद्दू का फूल महिलाओं की कई समस्याओं का समाधान है. डॉ. पटेल ने कहा कि यह मासिक धर्म संबंधी दिक्कतों को दूर करता है और हड्डियों को मजबूत बनाता है. इसमें मौजूद कैल्शियम और आयरन महिलाओं के लिए विशेष रूप से लाभकारी हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

कद्दू का फूल है सेहत का असली खजाना, जानें इसके 7 हैरान कर देने वाले फायदे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-pumkin-flower-health-benefits-vitamin-calcium-iron-rich-kaddu-ka-phool-khane-ke-fayde-local18-9664349.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img