Monday, September 22, 2025
25.5 C
Surat

Health Tips: हरड़ का सेवन शरीर को बना देगा लोहा! जानिए कैसे ये एक छोटी सी चीज है सेहत का खजाना – Uttarakhand News


Last Updated:

Harad Khane ke Fayde: हरीतकी या हरड़ जिसे आयुर्वेद में “औषधियों की रानी” कहा जाता है. इसके सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, पाचन तंत्र मजबूत होता है, ब्लड शुगर नियंत्रित रहता है, त्वचा और बाल स्वस्थ रहते हैं और हृदय व मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है. जानिए इसके इस्तेमाल का तरीका.

ऋषिकेश: आयुर्वेद में कई ऐसी औषधियां बताई गई हैं जिनका उपयोग हजारों वर्षों से किया जा रहा है. इन्हीं में से एक है हरीतकी जिसे आम भाषा में हरड़ या हरण भी कहा जाता है. इसे आयुर्वेद में अमृतफल कहा गया है क्योंकि इसके औषधीय गुण शरीर की कई समस्याओं को दूर करने में सक्षम हैं. हरीतकी में विटामिन सी, विटामिन के, अमीनो एसिड, मैग्नीशियम, फ्लेवेनॉएड और एंटी ऑक्सीडेंट्स जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. यही कारण है कि इसे “औषधियों की रानी” कहा जाता है. आयुर्वेदिक ग्रंथों में इसका उल्लेख कई बार मिलता है और यह त्रिफला का एक मुख्य घटक भी है.

हरीतकी (हरड़) के औषधीय गुण
Bharat.one के साथ बातचीत के दौरान डॉ राजकुमार (आयुष) ने कहा कि हरीतकी को खासतौर पर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जाना जाता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने का काम करते हैं. यह शरीर के मेटाबॉलिज्म को ठीक रखता है और पाचन शक्ति को मजबूत बनाता है. इसके अलावा यह रक्त को शुद्ध करने और त्वचा को निखारने में भी कारगर मानी जाती है. आजकल मधुमेह यानी डायबिटीज एक आम समस्या बन चुकी है. हरीतकी का नियमित सेवन ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद करता है. यह शरीर में इंसुलिन की क्रिया को संतुलित रखती है और ब्लड ग्लूकोज लेवल को सामान्य बनाए रखने में मदद करती है. डायबिटीज के रोगियों के लिए इसका चूर्ण बहुत फायदेमंद माना जाता है.

पाचन तंत्र को रखती है स्वस्थ
हरीतकी का सबसे बड़ा फायदा पाचन से जुड़ा हुआ है. यह कब्ज, गैस, एसिडिटी और अपच जैसी समस्याओं को दूर करने में कारगर है. हरीतकी चूर्ण का सेवन करने से आंते साफ होती हैं और भोजन अच्छे से पचता है. इसका रेचक गुण पेट से मल को बाहर निकालने में सहायक होता है जिससे कब्ज की समस्या नहीं होती. बदलते मौसम और प्रदूषण की वजह से रोग प्रतिरोधक क्षमता का मजबूत होना बहुत जरूरी है. हरीतकी शरीर में इम्युनिटी बढ़ाती है और बैक्टीरियल व वायरल इंफेक्शन से बचाती है. जो लोग अक्सर सर्दी-जुकाम या संक्रमण की चपेट में आते हैं उनके लिए यह औषधि बहुत लाभकारी है.

त्वचा और बालों के लिए लाभकारी
हरीतकी का सेवन त्वचा को प्राकृतिक निखार देता है. यह रक्त को शुद्ध करके चेहरे पर ग्लो लाता है और मुंहासों को दूर करने में मदद करता है. इसके अलावा हरीतकी बालों की जड़ों को मजबूत बनाती है और डैंड्रफ को खत्म करती है. आयुर्वेद में इसे प्राकृतिक ब्यूटी टॉनिक कहा गया है. जिन लोगों का वजन लगातार बढ़ रहा है उनके लिए हरीतकी फायदेमंद हो सकती है. यह शरीर से टॉक्सिन बाहर निकालती है और मेटाबॉलिज्म को तेज करती है. इससे फैट तेजी से बर्न होता है और मोटापा नियंत्रित रहता है.
यह भी पढ़ें: छोटी सी लौंग है बड़ी काम की चीज! जानिए दांत दर्द से लेकर पाचन तक इसके 5 जबरदस्त फायदे

हृदय और मानसिक स्वास्थ्य के लिए उपयोगी
हरीतकी हृदय को स्वस्थ रखने में भी मदद करती है. यह रक्त संचार को बेहतर बनाती है और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करती है. साथ ही इसमें मौजूद पोषक तत्व तनाव और चिंता को कम करने में भी सहायक हैं. आयुर्वेद में इसे दिमाग को शांत और एकाग्रता बढ़ाने वाला फल बताया गया है. हरीतकी को चूर्ण बनाकर रोज गुनगुने पानी के साथ लेना सबसे फायदेमंद माना जाता है. आमतौर पर इसे सोने से पहले सेवन करने की सलाह दी जाती है ताकि सुबह पेट अच्छे से साफ हो सके. हालांकि किसी भी रोग या विशेष समस्या के लिए इसका सेवन करने से पहले आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह लेना जरूरी है.

authorimg

Seema Nath

पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में Bharat.one हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.

पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में Bharat.one हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सेहत का खजाना! हरड़ का सेवन शरीर को बना देगा लोहा! जानिए कैसे?


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-haritaki-benefits-for-immunity-digestion-skin-hair-heart-health-harad-khane-ke-fayde-local18-9654533.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img