Friday, November 21, 2025
20 C
Surat

How to Lose Stubborn Belly Fat Without Gym | बिना जिम के पेट की चर्बी कैसे कम करें


Last Updated:

Easy Ways to Slim Down Belly: पेट की जिद्दी चर्बी कम करना मुश्किल काम है. पेट पर चर्बी जमा हो, तो कई बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है. ऐसे में जिम न जाकर भी रोज छोटी-छोटी आदतों को अपनाकर 21 दिनों में पेट की चर्बी घटा सकते हैं.

सिर्फ 21 दिन में मक्खन की तरह पिघल जाएगी पेट की चर्बी ! अपनाएं 7 आसान ट्रिक्सपेट की चर्बी कम करने के लिए खानपान की आदतों में सुधार करना चाहिए.
Effective Tips to Lose Belly Fat Naturally: पेट की चर्बी (Belly Fat) की समस्या तेजी से बढ़ रही है. अधिकतर लोगों का पेट निकला हुआ नजर आता है. पेट पर चर्बी जमा हो जाए, तो यह कई गंभीर बीमारियों की वजह बन सकती है. पेट की ज्यादा चर्बी से दिल की बीमारी, टाइप 2 डायबिटीज और फैटी लिवर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. बेली फैट कम करने के लिए जिम जाना मददगार हो सकता है, लेकिन कई रिसर्च से पता चला है कि रोजमर्रा की छोटी-छोटी आदतें पेट की चर्बी कम करने में ज्यादा असरदार होती हैं. सही खानपान, दिनचर्या और सोच में बदलाव से आप सिर्फ 21 दिनों में पेट की चर्बी घटा सकते हैं. सुनकर हैरान हो रहे होंगे, लेकिन यह बात बिल्कुल सही है. चलिए ऐसी ही आदतों के बारे में जान लेते हैं.

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे पहले सुबह उठकर गर्म पानी के साथ सॉल्युबल फाइबर लेना बहुत फायदेमंद होता है. आप इसमें चिया सीड्स, इसबगोल या भीगे हुए अलसी के बीज डाल सकते हैं. ये फाइबर पेट में फूलते हैं, जिससे भूख कम लगती है और पाचन ठीक रहता है. इससे आपको दिनभर ज्यादा खाने की इच्छा नहीं होगी और पेट भी ठीक रहेगा. ये एक आसान तरीका है, जिससे आप अपने मेटाबॉलिज्म को बेहतर बना सकते हैं. देर रात स्नैक्स करने की जगह जल्दी और हल्का डिनर करना जरूरी है. अगर आप सोने से कम से कम तीन घंटे पहले खाना खा लें, तो आपका शरीर उस ऊर्जा को फैट में बदलने के बजाय खर्च कर पाता है. डिनर में प्रोटीन और सब्जियां शामिल करें, जिससे पेट की चर्बी कम होने में मदद मिलेगी. देर रात खाने से शरीर की फैट बर्निंग प्रक्रिया धीमी हो जाती है, इसलिए इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
दिन भर में छोटी-छोटी हरकतें करना भी पेट की चर्बी घटाने में मदद करती हैं. जिम जाने की बजाय सीढ़ियां चढ़ना, फोन पर बात करते हुए तेज चलना या टीवी देखते हुए स्ट्रेचिंग करना जैसे काम भी कैलोरी जलाते हैं. इसे NEAT कहते हैं यानी नॉन-एक्सरसाइज एक्टिविटी थर्मोजेनेसिस. ये छोटी-छोटी गतिविधियां मिलकर पेट की चर्बी कम करने में बड़ा रोल निभाती हैं. अपने खाने में ऐसी मसाले शामिल करें, जो फैट कम करने में मदद करें. भारतीय रसोई में जीरा, हल्दी और दालचीनी जैसे मसाले होते हैं, जिनमें थर्मोजेनिक गुण होते हैं. सुबह जीरे का पानी पीना, खाने में हल्दी डालना या चाय में दालचीनी मिलाना आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है और इंसुलिन की संवेदनशीलता को बेहतर करता है. इससे पेट की चर्बी कम हो सकती है.

पेट की चर्बी कम करने के लिए रोज अच्छी नींद लेना भी बहुत जरूरी है, क्योंकि खराब नींद से शरीर में कॉर्टिसोल नामक तनाव हार्मोन बढ़ जाता है, जो पेट की चर्बी बढ़ाने में मदद करता है. रोज रात को 10:30 बजे तक सोना और सुबह 6:30 बजे उठना आपके हार्मोन को संतुलित रखता है. साथ ही तनाव कम करने के लिए दिन में बीच-बीच में गहरी सांस लें, 10 मिनट मेडिटेशन करें या अपनी पसंदीदा संगीत सुनें. इससे आपका तनाव कम होगा और पेट की चर्बी भी घटेगी. इस तरह की छोटी आदतें मिलकर आपके पेट को स्लिम बनाने में मदद करेंगी.

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स…और पढ़ें

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सिर्फ 21 दिन में मक्खन की तरह पिघल जाएगी पेट की चर्बी ! अपनाएं 7 आसान ट्रिक्स


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-7-daily-habits-to-reduce-belly-fat-in-just-21-days-pet-ki-charbi-kam-karne-ke-liye-kya-karna-chahie-ws-e-9658399.html

Hot this week

ताउम्र रहना है सेहतमंद, तो सुबह

https://www.youtube.com/watch?v=peFf_eCxnco Benefits Of Pranayams: सुबह उठते से ही मोबाइल...

Topics

ताउम्र रहना है सेहतमंद, तो सुबह

https://www.youtube.com/watch?v=peFf_eCxnco Benefits Of Pranayams: सुबह उठते से ही मोबाइल...

गट हेल्थ बन जाएगा लोहे सा मजबूत! डॉक्टर से जानिए क्या करना चाहिए क्या नहीं

https://www.youtube.com/watch?v=AZhHGruHjBQ दिमाग का रास्ता पेट से होकर जाता है....
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img