चाय बनाने का सही तरीका
डॉक्टर के अनुसार चाय बनाने के लिए सबसे पहले पानी में चायपत्ती को उबालना चाहिए. इसके बाद दूध को अलग से गर्म करें और फिर इस गर्म दूध को चाय में मिलाएं. ऐसा करने से चाय में मौजूद टैनिंस की मात्रा कम हो जाती है जो पेट खराब करने और एसिडिटी का कारण बनते हैं. यह तरीका न सिर्फ हेल्दी है बल्कि चाय के स्वाद को भी बेहतर बना देता है.

लो फैट दूध का इस्तेमाल करें
अगर आप रोजाना चाय पीते हैं तो फुल क्रीम दूध से बनी चाय को रिप्लेस करके लो फैट मिल्क या गाय के दूध का इस्तेमाल करें. चाहें तो सोया मिल्क का ऑप्शन भी चुन सकते हैं. लो फैट दूध से बनी चाय पेट पर हल्की होती है और इसमें कैलोरी भी कम होती है जिससे हेल्थ को नुकसान नहीं होता.
सिर्फ दूध और चायपत्ती वाली चाय की बजाय आप इसमें हेल्दी ट्विस्ट ला सकते हैं. चाय बनाते समय अदरक, तुलसी, लौंग, दालचीनी और काली मिर्च डालें. ये जड़ी-बूटियां न केवल फ्लेवर को बेहतर करती हैं बल्कि इम्यूनिटी बूस्ट करने, सर्दी-जुकाम दूर करने और पाचन को दुरुस्त करने में भी मदद करती हैं.
अक्सर लोग सुबह उठते ही बिना कुछ खाए सबसे पहले चाय पी लेते हैं. यह आदत बेहद नुकसानदायक है. खाली पेट चाय पीने से एसिडिटी, गैस और ब्लोटिंग की समस्या हो सकती है. डॉक्टर की सलाह है कि चाय हमेशा खाने के आधे घंटे बाद ही पीनी चाहिए ताकि पेट पर इसका नेगेटिव असर ना पड़े.
दिनभर में चाय की लिमिट
चाय पीने का हेल्दी तरीका सिर्फ बनाने तक सीमित नहीं है बल्कि यह भी जरूरी है कि आप दिनभर में कितनी चाय पी रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि दिनभर में 2 से 3 कप से ज्यादा चाय नहीं पीनी चाहिए. इससे ज्यादा चाय पीने पर शरीर में डिहाइड्रेशन, नींद की कमी और पेट की दिक्कतें बढ़ सकती हैं.
चाय में मौजूद कैफीन अगर ज्यादा मात्रा में ली जाए तो यह सेहत को काफी नुकसान पहुंचा सकती है. लेकिन अगर सही मात्रा में और सही तरीके से चाय बनाई जाए तो इसके नुकसान कम किए जा सकते हैं. सही दूध, सही मात्रा और हेल्दी इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल करके चाय का मजा भी लिया जा सकता है और हेल्थ भी सही रखी जा सकती है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-how-to-make-healthy-tea-doctor-tips-to-reduce-side-effects-chai-banane-ka-sahi-tarika-healthy-tea-recipe-ws-kl-9597801.html