Thursday, October 2, 2025
26 C
Surat

How to Remove Period Blood Stains Easily | पीरियड के दाग हटाने के आसान और असरदार तरीके


Last Updated:

How to Remove Period Stains: पीरियड्स के दौरान कपड़ों, अंडरवियर, बेडशीट या गद्दों पर खून के दाग लगना कॉमन है. हालांकि सही तकनीक अपनाकर इन दागों को आसानी से हटाया जा सकता है. इन दाग को हटाने के टिप्स जान लीजिए.

ख़बरें फटाफट

कपड़ों पर लग गए हैं पीरियड्स के दाग? तुरंत आजमाएं आसान तरीके, तुरंत होंगे साफपीरियड्स के दाग हटाने के लिए हमेशा ठंडे पानी का इस्तेमाल करें.

Tips to Remove Period Blood Stains: पीरियड्स के दौरान ब्लीडिंग होती है और कई बार इसके दाग कपड़ों या बेडशीट पर लग जाते हैं. पीरियड्स के दौरान दाग लगना कॉमन है, लेकिन ये दाग आसानी से जाते नहीं हैं. अधिकतर लोग मानते हैं कि पीरियड ब्लड के दाग हटाना मुश्किल होता है, लेकिन सच्चाई यह है कि अगर सही तरीका अपनाया जाए, तो ये काम बेहद आसान हो सकता है. दरअसल खून में प्रोटीन होता है और जब इसे गर्म पानी से धोया जाता है, तो ये दाग कपड़े की फाइबर में और गहराई से चिपक जाता है. ऐसे में सबसे पहले इस दाग को ठंडे पानी से धोएं और कभी भी गर्म पानी इस्तेमाल न करें. चलिए पीरियड्स के दाग हटाने के कुछ आसान और असरदार तरीके जान लेते हैं.

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक अगर पीरियड्स के खून का दाग तुरंत लगा है, तो उसे हटाना सबसे आसान होता है. जैसे ही दाग दिखे, उसे तुरंत ठंडे पानी से धो लें. कपड़े को जोर-जोर से रगड़ने के बजाय हल्के हाथ से कपड़े या स्पंज से दाबें. इससे दाग गहराई में नहीं जाएगा. अगर दाग सिर्फ पानी से नहीं हट रहा, तो उस पर माइल्ड साबुन या स्टेन रिमूवर लगाएं और 15 मिनट तक छोड़ दें. फिर से ठंडे पानी से धोएं. कपड़ों के लिए इसके बाद नॉर्मल वॉशिंग मशीन में धोना काफी होता है.

अगर पीरियड का दाग कई घंटे या एक दिन पुराना है और सूख चुका है, तो इसे हटाने के लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ती है. पहले उस कपड़े को ठंडे पानी में कुछ घंटों तक भिगो दें ताकि प्रोटीन ढीला हो जाए. इसके बाद बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाकर दाग पर लगाएं और 30 से 60 मिनट तक छोड़ दें. फिर ठंडे पानी से धो लें. जरूरत पड़े तो यह प्रक्रिया दोहराएं. इससे दाग आसानी से निकल जाएगा और आपको किसी खास चीज की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

सिल्क, लेस या अन्य नाजुक कपड़ों पर ध्यान से काम करना चाहिए. इन पर कभी भी हार्श केमिकल या जोर-जोर से रगड़ने की गलती न करें. ऐसे कपड़ों को ठंडे पानी और माइल्ड लिक्विड डिटर्जेंट में कुछ देर भिगो दें. फिर साफ कपड़े से हल्के हाथ से दाबें. अगर दाग फिर भी न निकले, तो इन्हें प्रोफेशनल ड्राई क्लीनर के पास ले जाना बेहतर होता है. अगर बेडशीट पर दाग लगा है, तो उसे तुरंत हटाकर ठंडे पानी से दाग वाली जगह को धोएं. फिर उस पर हल्का स्टेन रिमूवर लगाएं और ठंडे पानी में ही धोएं. गद्दे का मामला थोड़ा कठिन होता है, क्योंकि इसे धोया नहीं जा सकता. गीले कपड़े से दाग को ब्लॉट करें और फिर बेकिंग सोडा और पानी या हल्का हाइड्रोजन परऑक्साइड का घोल लगाएं. कुछ मिनट बाद फिर से साफ करें.

इस पूरी प्रक्रिया का मूल मंत्र है- साइंस को समझें और जल्दी सफाई करें. खून में मौजूद प्रोटीन गर्म पानी से और पक्का हो जाता है, इसलिए कभी भी गर्म पानी से शुरुआत न करें. चाहे दाग नया हो, सूखा हो या नाजुक कपड़े पर लगा हो, हर स्थिति में ठंडा पानी, माइल्ड क्लीनर और हल्का ट्रीटमेंट बेहतर होता है. कभी-कभी दोहराव की जरूरत पड़ती है, लेकिन सही तरीका अपनाने पर आपके पसंदीदा कपड़े दोबारा नए जैसे दिख सकते हैं. पीरियड के दाग शर्म की बात नहीं हैं, बल्कि एक प्राकृतिक प्रक्रिया का हिस्सा हैं. जरूरी यह है कि हम उन्हें सही समय और सही तरीके से साफ करें.

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्…और पढ़ें

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

कपड़ों पर लग गए हैं पीरियड्स के दाग? तुरंत आजमाएं आसान तरीके, तुरंत होंगे साफ


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/tips-and-tricks-period-blood-stains-here-is-the-easiest-way-to-remove-them-from-clothes-and-bedsheets-ws-e-9689971.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img