Home Lifestyle Health If you are also troubled by gray hair or hair fall, then...

If you are also troubled by gray hair or hair fall, then try Ayurvedic Bhringraj juice, which is a boon for hair. – Rajasthan News

0


Last Updated:

Hair Care Tips: सफेद बाल और बाल झड़ने की समस्या आजकल आम हो गई है. ऐसे में आयुर्वेदिक भृंगराज रस बालों के लिए संजीवनी का काम करता है. यह न केवल बालों को जड़ों से मज़बूत बनाता है बल्कि उन्हें काला, घना और चमकदार भी करता है.

नागौर. क्या आपके बाल समय से पहले झड़ रहे हैं या सफेद हो रहे है! अगर हां, तो जानिए इस चमत्कारी जड़ी बूटी के बारे में जो हैं भृंगराज!, आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है. आयुर्वेद में भृंगराज को “किंग ऑफ हेयर” यानी की बालों का राजा कहा जाता है. यह एक छोटा हरा पौधा होता है जिसकी पत्तियां और जड़े औषधिय गुणो से भरपूर होती है. इसका प्रयोग प्राचीन समय से ही बालों, त्वचा, लीवर संबंधी समस्याओं में किया जाता रहा है.

भृंगराज के प्रमुख फायदे
यह बालों के लिए अमृत है. यह बालों की जड़ों को मजबूत करता है. और बालों की ग्रोथ बढ़ता है. समय से पहले सफेद होने वाले बालों को काले बनाए रखने में मदद करता है तथा डैंड्रफ और हेयर फॉल जैसी समस्याओं को भी कम करता है. भृंगराज तेल की नियमित मालीस से बाल लंबे और मजबूत बनते हैं.

हेल्थ एक्सपर्ट अंजू चौधरी ने बताया कि भृंगराज नींद की समस्या में भी असरदार है. जिन लोगों को नींद नहीं आती उनके लिए भृंगराज किसी औषधि से कम नहीं. यह मानसिक तनाव को काम करता है, और गहरी नींद लाने में मदद करता है. बालों के साथ-साथ यह लीवर को भी मजबूत बनाता है. भृंगराज लीवर की कार्य क्षमता को बढ़ाता है. यह शरीर से विषैले तत्व को बाहर निकलने में मदद करता है. हेपेटाइटिस और अन्य लीवर संबंधी रोगों से भी इसका उपयोग फायदेमंद माना जाता है. हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार भृंगराज त्वचा की चमक बढ़ता है. भृंगराज के सेवन से रक्त शुद्ध होता है, जिसे त्वचा पर नेचुरल ग्लो आता है दाग, धब्बे, फुंसियों की समस्या भी कम होती है.

भृंगराज का उपयोग कैसे करें
भृंगराज तेल से बालों की जड़ों में मालिश करें या भृंगराज चूर्ण पानी या शहर के साथ सेवन कर सकते हैं और भृंगराज का रस लीवर त्वचा की समस्या में लाभकारी है. भृंगराज की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बनाएं और बालों एवं त्वचा में लगाए.

भृंगराज सिर्फ बालों का ही नहीं, बल्कि पूरे शरीर का संरक्षक है.यह बालों को झड़ने और सफेद होने से बचाता है नींद और लीवर की समस्या को दूर करता है और त्वचा को भी निखारता है. यही कारण है कि से आयुर्वेद में बालों का राजा और स्वास्थ्य के लिए चमत्कारी जड़ी बूटी कहा जाता है.

Jagriti Dubey

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

यह बालों के लिए अमृत है. यह बालों की जड़ों को मजबूत करता है. और बालों की ग्रोथ बढ़ता है. समय से पहले सफेद होने वाले बालों को काले बनाए रखने में मदद करता है


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-bhringraj-juice-for-hair-roots-white-hair-solution-hairfall-control-natural-ayurvedic-remedy-bhringraj-ras-ke-fayde-local18-ws-e-9659457.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version