Last Updated:
Intermittent Fasting Risks: वेट लॉस के लिए इंटरमिटेंट फास्टिंग का ट्रेंड लगातार बढ़ता जा रहा है. इस फास्टिंग के भी कई साइड इफेक्ट हो सकते हैं. रिसर्च की मानें तो इस फास्टिंग से सिरदर्द, हार्मोन असंतुलन और दिल क…और पढ़ें

इंटरमिटेंट फास्टिंग के बड़े साइड इफेक्ट | Side Effects of Intermittent Fasting
सिरदर्द और चक्कर आना – खाना खाने से शरीर को पोषण और एनर्जी मिलती है. अगर आप इंटरमिटेंट फास्टिंग करते हैं और ज्यादातर समय भूखे रहते हैं, तो इससे ब्लड शुगर लेवल कम हो सकता है, डिहाइड्रेशन हो सकता है या इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन हो सकता है. इसकी वजह से आपको सिरदर्द, चक्कर, चिड़चिड़ापन, थकान और मानसिक कंफ्यूजन जैसे लक्षण दिखते हैं.
पोषण की कमी होना – जब आप बहुत कम समय में खाना खाते हैं या कम कैलोरी लेकर खाते हैं, तो शरीर में जरूरी तत्वों की कमी हो जाती है. खासकर प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स की कमी का सामना करना पड़ सकता है. इससे बुजुर्गों की मसल्स कमजोर हो सकती हैं और एनर्जी लेवल कम हो सकता है. इस फास्टिंग से इम्यून सिस्टम भी वीक होने का खतरा होता है.
ब्लड प्रेशर में उछाल और हार्मोनल बदलाव – सुबह के समय खाना छोड़ने से स्ट्रेस हार्मोन जैसे एड्रेनालाईन और कोर्टिसोल का स्तर बढ़ सकता है. इससे ब्लड प्रेशर बढ़ने और मेटाबॉलिक असंतुलन का खतरा होता है. नाश्ता छोड़ना IF का एक सामान्य हिस्सा है, लेकिन इससे दिल पर दबाव पड़ता है. बीपी के मरीज यह फास्टिंग करने से जरूर बचें.

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-why-intermittent-fasting-could-harm-your-heart-and-metabolism-know-5-hidden-dangers-of-if-ws-ekl-9576979.html