Home Lifestyle Health Intermittent Fasting Hidden Risks From Headaches to Heart Disease | इंटरमिटेंट फास्टिंग...

Intermittent Fasting Hidden Risks From Headaches to Heart Disease | इंटरमिटेंट फास्टिंग के खतरे और सावधानियां

0


Last Updated:

Intermittent Fasting Risks: वेट लॉस के लिए इंटरमिटेंट फास्टिंग का ट्रेंड लगातार बढ़ता जा रहा है. इस फास्टिंग के भी कई साइड इफेक्ट हो सकते हैं. रिसर्च की मानें तो इस फास्टिंग से सिरदर्द, हार्मोन असंतुलन और दिल क…और पढ़ें

सिरदर्द से लेकर हार्ट डिजीज तक... इंटरमिटेंट फास्टिंग से हो सकते हैं ये 5 खतरेइंटरमिटेंट फास्टिंग से सिरदर्द और थकान की समस्या हो सकती है.
Intermittent Fasting Side Effects: इंटरमिटेंट फास्टिंग (IF) को आजकल वजन घटाने और मेटाबॉलिज्म सुधारने का अच्छी तरीका माना जा रहा है. तमाम इन्फ्लुएंसर्स, सेलिब्रिटीज और जानी-मानी हस्तियां भी इस फास्टिंग को फॉलो कर रही हैं. इंटरमिटेंट फास्टिंग में लोग एक निश्चित समय में खाना खाते हैं और बाकी दिन फास्टिंग करते हैं. अधिकतर लोगों को वेट लॉस के लिए यह तरीका बहुत आसान और अट्रैक्टिव लगता है. हालांकि IF को लेकर अभी कई रिसर्च की जा रही हैं और कई रिसर्च में इसके हैरान करने वाले खतरे भी सामने आए हैं.
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक इंटरमिटेंट फास्टिंग का मतलब खाना खाने और फास्टिंग करने के समय को बांटना होता है. इस फास्टिंग 16:8 का फॉर्मूला खूब प्रचलित है. इसमें लोग 8 घंटे के अंदर खाना खाते हैं और 16 घंटे फास्टिंग करते हैं. इसके अलावा 5:2 का फॉर्मूला भी कई लोग इस फास्टिंग में अपनाते हैं. इसका मतलब है कि 5 दिन सामान्य खाना और 2 दिन कम कैलोरी वाला खाना. इंटरमिटेंट फास्टिंग के कई तरीके सोशल मीडिया पर बहुत ट्रेंड में हैं, लेकिन लंबे समय तक इस फास्टिंग को फॉलो करने के खतरे समझना भी जरूरी है. इससे सेहत को कई गंभीर नुकसान भी हो सकते हैं.
हाल ही में एक रिसर्च में इंटरमिटेंट फास्टिंग को लेकर 19000 से ज्यादा लोगों के डाटा का विश्लेषण किया गया था. इसमें पाया गया कि जिन लोगों ने अपने खाने को 8 घंटे से कम समय तक सीमित रखा, उन्हें दिल और ब्लड वेसल्स की बीमारियों से मरने का खतरा 135% ज्यादा था. इसके अलावा जो लोग नॉर्मल टाइम में खाना खा रहे थे, उनमें इस तरह का खतरा कम था. इससे एक बार फिर इंटरमिटेंट फास्टिंग चर्चाओं में आ गई है और लोग इसके खतरों के बारे में जागरूक हो रहे हैं.

इंटरमिटेंट फास्टिंग के बड़े साइड इफेक्ट | Side Effects of Intermittent Fasting

सिरदर्द और चक्कर आना – खाना खाने से शरीर को पोषण और एनर्जी मिलती है. अगर आप इंटरमिटेंट फास्टिंग करते हैं और ज्यादातर समय भूखे रहते हैं, तो इससे ब्लड शुगर लेवल कम हो सकता है, डिहाइड्रेशन हो सकता है या इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन हो सकता है. इसकी वजह से आपको सिरदर्द, चक्कर, चिड़चिड़ापन, थकान और मानसिक कंफ्यूजन जैसे लक्षण दिखते हैं.

दिल की सेहत पर असर – अमेरिका में 20000 से ज्यादा लोगों के एक बड़े अध्ययन में पता चला कि जिन लोगों ने 8 घंटे से कम में खाना खाया, उनमें हार्ट डिजीज से मौत का खतरा 91% ज्यादा था. एक अन्य अध्ययन में यह खतरा 135% तक बताया गया. खासकर जो लोग पहले से दिल की बीमारी से पीड़ित हैं, उनके लिए यह डाइट बहुत खतरनाक हो सकती है.

पोषण की कमी होना – जब आप बहुत कम समय में खाना खाते हैं या कम कैलोरी लेकर खाते हैं, तो शरीर में जरूरी तत्वों की कमी हो जाती है. खासकर प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स की कमी का सामना करना पड़ सकता है. इससे बुजुर्गों की मसल्स कमजोर हो सकती हैं और एनर्जी लेवल कम हो सकता है. इस फास्टिंग से इम्यून सिस्टम भी वीक होने का खतरा होता है.

ज्यादा खाने और मेटाबॉलिज्म बिगड़ने का खतरा – बहुत लंबे समय तक भूखा रहना आसान नहीं होता है. कई बार भूख बढ़ने से लोग ज्यादा खाने लगते हैं. इससे वजन कम करने के प्रयासों पर उल्टा असर पड़ सकता है. कई रिसर्च में यह भी दिखा है कि IF से खाने की आदतें बिगड़ने का खतरा होता है. खासकर यंग और टीनएजर्स में यह खतरा ज्यादा होता है.

ब्लड प्रेशर में उछाल और हार्मोनल बदलाव – सुबह के समय खाना छोड़ने से स्ट्रेस हार्मोन जैसे एड्रेनालाईन और कोर्टिसोल का स्तर बढ़ सकता है. इससे ब्लड प्रेशर बढ़ने और मेटाबॉलिक असंतुलन का खतरा होता है. नाश्ता छोड़ना IF का एक सामान्य हिस्सा है, लेकिन इससे दिल पर दबाव पड़ता है. बीपी के मरीज यह फास्टिंग करने से जरूर बचें.

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सिरदर्द से लेकर हार्ट डिजीज तक… इंटरमिटेंट फास्टिंग से हो सकते हैं ये 5 खतरे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-why-intermittent-fasting-could-harm-your-heart-and-metabolism-know-5-hidden-dangers-of-if-ws-ekl-9576979.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version