Last Updated:
Health News: बिहार के जहानाबाद से बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक महिला के पेट से 4 किलो का ट्यूमर निकाला गया है. ऑपरेशन करके डॉक्टरों की टीम ने इस महिला के पेट से ट्यूमर निकाला है. तो चलिए …और पढ़ें
प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
- महिला के पेट से 4 किलो का ट्यूमर निकाला गया
- ऑपरेशन के बाद महिला स्वस्थ है
- ट्यूमर के लक्षणों में पेट दर्द और पीरियड्स में परेशानी शामिल
जहानाबाद:- बिहार के जहानाबाद से बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर ऑपरेशन के जरिए डॉक्टरों की टीम ने महिला के पेट से 4 किलो का ट्यूमर निकाला है. डॉक्टर के मुताबिक, महिला के पेट से ट्यूमर निकलने के बाद स्थिति अच्छी है. 6 महीने से यह महिला पेट में दर्द महसूस करती थी. कई जगह पर जाकर दिखाया भी था, लेकिन कुछ मालूम नहीं चल रहा था. ऐसे में फिर जहानाबाद के एक निजी अस्पताल में जाकर दिखाया, तो इसके बारे में मालूम चला. वहीं, ऑपरेशन के बाद महिला बिल्कुल स्वस्थ है.
कैसे हुई ट्यूमर की जानकारी
आपको बता दें यह पूरा मामला जहानाबाद का है. 55 वर्षीय शिवानी देवी नामक महिला को जब निजी अस्पताल में दिखाया गया और उसका सीटी स्कैन किया गया, तो एक बड़े से ट्यूमर की पुष्टि की गई. इसके बाद सबसे पहले दूरबीन से ही इसे निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन ट्यूमर का आकार बड़ा होने की वजह से इसे सर्जन डॉ. राजीव कुमार रंजन ने ओपन ऑपरेशन के जरिए सफलतापूर्वक निकाला. बता दें ट्यूमर का वजन करीब 4 किलो था. बता दें, इस महिला के बच्चेदानी का ऑपरेशन 10 साल पहले ही किया गया था.
डॉक्टर ने दी जानकारी
सर्जन डॉक्टर राजीव कुमार रंजन ने Bharat.one से बताया, कि मरीज को बच्चेदानी के बगल में 4 से 5 साल से सूजन थी. पहले तो हमने इसे दूरबीन यानी लेप्रोस्कोपिक से ऑपरेशन का प्रयास किया, लेकिन साइज बड़ा होने के कारण ओपन ऑपरेशन करना पड़ा. ट्यूमर करीब 4 किलो का है. 6 महीने से यह स्पष्ट हो गया था, कि शरीर में ट्यूमर है. ऐसे में ये कई जगह इलाज के लिए गए. टेस्ट कई जगह करवाए. टेस्ट के बाद जब सब कुछ स्पष्ट हो गया, तो इसे ऑपरेशन करके निकाला गया. ऑपरेशन के बाद महिला बिल्कुल स्वस्थ है.
क्या होते हैं इसके लक्षण
उन्होंने आगे बताया कि यह एक ऐसा ट्यूमर है, जिसके अंदर बहुत सारी चीजें होती है. इसमें बाल, दांत जैसी कई अन्य तरह की गंदगियां मौजूद होती है. समय पर ऑपरेशन नहीं कराने पर इसके ब्लास्ट होने का डर रहता है. यदि फट गया तो फिर इसकी गंदगी आंत पर पड़ेगी और फिर इससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. यह ट्यूमर ओवरी में होता है. यह किसी भी महिला को हो सकता है. ट्यूमर ज्यादातर 30 साल से 35 साल की महिलाओं में होने का खतरा बना रहता है. इसका लक्षण पेट में दर्द होना, पीरियड्स में भी कभी कभी परेशानी होती है. ऐसे में जैसे ही इस तरह के कुछ लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-the-team-of-doctors-removed-a-4-kg-tumor-from-shivani-devis-stomach-through-surgery-know-what-are-its-symptoms-local18-9162020.html
