Last Updated:
kabj ka gharelu upay: वयस्क होने के बाद शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे कब्ज की समस्या नहीं हुई होगी. अधिकांश लोग इसकी चपेट में लगातार रहते हैं. ऐसे में एक अमेरिकी डॉक्टर ने इसके लिए एक 5 मिनट का ट्रिक बताया है.

टीओआई की खबर में अमेरिकी डॉक्टर जोसेफ सलभ Dr. Joseph Salabh ने कब्ज को मिटाने के एक 5 मिनट का ट्रिक बताया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसे करते हुए बताया है कि पेट में एक मामूली मसास से आप कब्ज को आसानी से मात दे सकते हैं. इसे करना भी बहुत आसान है. सबसे पहले अपनी पीठ के बल लेट जाएं. इसके बाद घुटनों को मोड़कर रखें और पैर को इस तरह से रखें कि यह बिस्तर पर सीधे टिके हों. पेट की मांसपेशियों को ढीला छोड़ दें.अब नाभि के दाएं नीचे वाले हिस्से से हल्के गोल दबाव देना शुरू करें. फिर इसे धीरे-धीरे ऊपर की ओर ले जाएं. उसके बाद बीच से होते हुए बाईं ओर जाएं और नीचे लाकर वापस बीच में रुकें. इसे लगभग पांच मिनट तक दोहराएं.
सैक्रम पर दबाव दें
ऐसा क्यों किया जाता है
अन्य उपाय
डॉक्टरों के मुताबिक कब्ज के लिए खान-पान और लाइफस्टाइल जिम्मेदार है. इसलिए इन चीजों को ठीक करना जरूरी है.ऐसे में सबसे पहला काम ये करें कि ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं. इसके बाद खूब एक्सरसाइज करें. रनिंग करें, वॉक करें, खेल-कूद आदि में कम से कम रोजाना एक घंटे दें. उसके बाद खान-पान सुधारें. तेल वाली चीजें न खाएं. रोज रेशेदार सब्जियों का सेवन करें. ताजे फल खाएं और साबुत अनाज से बनी घर की चीजें खाएं. पर्याप्त नींद लें और तनाव कम करें.

Excelled with colors in media industry, enriched more than 18 years of professional experience. L. Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. He professed his contribution in the…और पढ़ें
Excelled with colors in media industry, enriched more than 18 years of professional experience. L. Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. He professed his contribution in the… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-kabj-ka-gharelu-upay-doctor-says-us-doctor-explains-abdominal-massage-technique-may-help-relieve-constipation-gas-problem-ws-ln-9585557.html