मुंह के छालों से कैसे पाएं राहत | Home Remedies for Mouth Ulcers
नारियल तेल लगाएं – नारियल तेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो छालों को जल्दी ठीक करने में मदद करते हैं. दिन में 3-4 बार साफ उंगली से नारियल तेल छालों पर लगाएं. यह न केवल दर्द को कम करेगा, बल्कि संक्रमण से भी बचाएगा. साथ ही यह मुंह की सूजन को भी कम करता है और ठंडक पहुंचाता है.
केले और शहद का मिश्रण – केला और शहद दोनों ही ठंडक देने वाले और पोषण से भरपूर होते हैं. पका हुआ केला मैश करके उसमें आधा चम्मच शुद्ध शहद मिलाएं और इसे छाले पर कुछ मिनट तक लगाएं. फिर मुंह को ताजे पानी से धो लें. यह घरेलू उपाय पेट की गर्मी को शांत करता है और विटामिन की कमी को भी पूरा करता है.
शहद और हल्दी का लेप – मुंह में छाले होने पर शहद और हल्दी का मिश्रण एक बेहतरीन और प्राकृतिक उपाय माना जाता है. शहद में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो छालों की जलन को शांत करते हैं और घाव को जल्दी भरने में मदद करते हैं. वहीं हल्दी एक प्राकृतिक एंटीसेप्टिक है, जो संक्रमण से लड़ती है और सूजन को कम करती है. इन दोनों को मिलाकर एक असरदार लेप तैयार करके कुछ देर लगाएं, फिर कुल्ला कर दें.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-5-home-remedies-for-mouth-ulcers-natural-ways-to-treat-mouth-sores-muh-ke-chale-kaise-thik-kare-ws-el-9577897.html