Last Updated:
Health tips : नैनीताल में मौसम बदलने के साथ अस्पतालों में इसके मरीज बढ़ने लगे हैं. मैदानी इलाकों से आई ये आफत पहाड़ों की परेशानी बढ़ा रही है. आजकल शाम के समय नैनीताल के ऊंचाई वाली इलाकों से इसे साफ देखा जा सकता है. बीडी पाण्डे जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पूरा देश इससे परेशान है. इस बार भी नैनीताल चपेट में है.
नैनीताल. उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल में मौसम बदलने के साथ वायु गुणवत्ता तेजी से बिगड़ने लगी है. पिछले साल की तरह दीपावली के बाद से शहर की हवा में प्रदूषक तत्वों की मात्रा सामान्य स्तर से कई गुना बढ़ गई है. ठंड की दस्तक के साथ ही प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. नैनीताल के बीडी पाण्डे जिला अस्पताल में सांस और एलर्जी संबंधी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अस्पताल के चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक गुप्ता का कहना है कि पिछले एक सप्ताह में अस्थमा, खांसी और ब्रोंकाइटिस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ठंडी हवा के साथ हवा में मौजूद धूल, धुआं और मैदानी इलाकों में पराली जलाने से उठने वाले सूक्ष्म कण सांस लेने में परेशानी पैदा कर रहे हैं.
बन रही है जानलेवा परत
विशेषज्ञों के मुताबिक, दीपावली के दौरान पटाखों का धुआं, वाहनों से निकलने वाला प्रदूषण और शहर में बढ़ता निर्माण कार्य वायु गुणवत्ता को प्रभावित कर रहे हैं. सर्दी में हवा के ठहराव के कारण प्रदूषक तत्व ऊपर नहीं उठ पाते और पूरे वातावरण में फैल जाते हैं. इससे नैनीताल जैसी घाटी क्षेत्रों में स्मॉग की परत बन जाती है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है. आजकल शाम के समय यह परत नैनीताल के ऊंचाई वाली इलाकों से देखी जा रही है.
कैसे रखें अपना ख्याल
डॉ. गुप्ता का कहना है कि सर्दी बढ़ने के साथ ही ठंडी हवा फेफड़ों तक पहुंचती है, जिससे श्वसन नलिकाओं में सूजन आ जाती है. इस वजह से चेस्ट पेन जैसी समस्या पैदा होती है. अस्थमा के मरीजों को ऐसे समय में एलर्जी वाली चीजों से बचना चाहिए. यदि कोई समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. इन्हेलर का प्रयोग करना चाहिए. शरीर को गरम रखने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए. बाहर निकलने पर मुंह को अच्छे से ढकना चाहिए.
Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ें
Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/uttarakhand/nainital-air-pollution-bd-pandey-district-hospital-asthma-respiratory-and-allergy-patients-rise-local18-9827137.html
