Last Updated:
Perfume On Underarms: कुछ छोटी-छोटी बातों को अपनाकर आप अपनी स्किन को नुकसान से बचा सकते हैं और फ्रैश खुशबू का मजा लंबे समय तक ले सकते हैं.
परफ्यूम लगाने के फायदे और नुकसानकितना सेफ है स्किन पर परफ्यूम लगाना?
मशहूर डर्मेटोलॉजिस्ट रेनिता राजन ने इस पर इंस्टाग्राम वीडियो शेयर किया. उनका कहना है कि परफ्यूम को सीधे स्किन पर लगाया जा सकता है, लेकिन इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, वरना स्किन पर इरिटेशन या एलर्जी हो सकती है.
अंडरआर्म्स की स्किन शेव या वैक्सिंग के तुरंत बाद बहुत सेंसिटिव हो जाती है. इस दौरान अगर आप परफ्यूम लगाएंगे, तो स्किन पर जलन और इरिटेशन की समस्या हो सकती है. इसके अलावा, स्किन ज्यादा अब्जॉर्ब करती है जिससे नुकसान का खतरा भी बढ़ जाता है.
कितना परफ्यूम लगाना सही है?
कई लोग सोचते हैं कि ज्यादा स्प्रे से खुशबू लंबे समय तक रहती है, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि 10-15 स्प्रे करना स्किन और हेल्थ दोनों के लिए गलत है. सिर्फ एक या आधा स्प्रे काफी है, अगर डैब-ऑन परफ्यूम है, तो और भी कम मात्रा में इस्तेमाल करें.
View this post on Instagram
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-is-perfume-safe-for-skin-what-dermatologist-says-how-to-use-perfume-correctly-ws-ekl-9661539.html







