Home Lifestyle Health perfume on underarms। परफ्यूम लगाने के फायदे और नुकसान

perfume on underarms। परफ्यूम लगाने के फायदे और नुकसान

0


Last Updated:

Perfume On Underarms: कुछ छोटी-छोटी बातों को अपनाकर आप अपनी स्किन को नुकसान से बचा सकते हैं और फ्रैश खुशबू का मजा लंबे समय तक ले सकते हैं.

अंडरआर्म्स पर परफ्यूम लगाना सही या नहीं? डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया सच-सावधानियांपरफ्यूम लगाने के फायदे और नुकसान
Perfume On Underarms: आजकल हर किसी को अच्छी खुशबू आना जरूरी लगता है. ऑफिस हो, पार्टी हो या रोजमर्रा की लाइफ, परफ्यूम हमारी पर्सनालिटी को निखारने का आसान तरीका बन चुका है. परफ्यूम लगाने से मूड फ्रेश हो जाता है और आस-पास के लोगों पर भी अच्छा असर पड़ता है, लेकिन अक्सर लोग सोच में पड़ जाते हैं कि इसे सीधे स्किन पर लगाना सही है या नहीं, खासकर अंडरआर्म्स जैसे सेंसिटिव हिस्सों पर. क्या ये स्किन के लिए सेफ है या फिर इससे नुकसान हो सकता है? इस सवाल का जवाब खुद डर्मेटोलॉजिस्ट ने दिया है, अगर आप भी कन्फ्यूज रहते हैं कि परफ्यूम को कहां और कैसे लगाना चाहिए, तो आइए एक्सपर्ट्स की सलाह जान लेते हैं.

कितना सेफ है स्किन पर परफ्यूम लगाना?
मशहूर डर्मेटोलॉजिस्ट रेनिता राजन ने इस पर इंस्टाग्राम वीडियो शेयर किया. उनका कहना है कि परफ्यूम को सीधे स्किन पर लगाया जा सकता है, लेकिन इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, वरना स्किन पर इरिटेशन या एलर्जी हो सकती है.

शेविंग या वैक्सिंग के बाद परफ्यूम न लगाएं
अंडरआर्म्स की स्किन शेव या वैक्सिंग के तुरंत बाद बहुत सेंसिटिव हो जाती है. इस दौरान अगर आप परफ्यूम लगाएंगे, तो स्किन पर जलन और इरिटेशन की समस्या हो सकती है. इसके अलावा, स्किन ज्यादा अब्जॉर्ब करती है जिससे नुकसान का खतरा भी बढ़ जाता है.

कितना परफ्यूम लगाना सही है?
कई लोग सोचते हैं कि ज्यादा स्प्रे से खुशबू लंबे समय तक रहती है, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि 10-15 स्प्रे करना स्किन और हेल्थ दोनों के लिए गलत है. सिर्फ एक या आधा स्प्रे काफी है, अगर डैब-ऑन परफ्यूम है, तो और भी कम मात्रा में इस्तेमाल करें.




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-is-perfume-safe-for-skin-what-dermatologist-says-how-to-use-perfume-correctly-ws-ekl-9661539.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version