Friday, September 26, 2025
27 C
Surat

Plant Protein vs Animal Protein Which is good for you | किडनी के लिए प्लांट प्रोटीन ज्यादा बेहतर या एनिमल प्रोटीन


Last Updated:

Plant Vs Animal Protein Benefits: एनिमल प्रोटीन का सेवन करने से किडनी पर दबाव बढ़ता है, जबकि प्लांट प्रोटीन किडनी के लिए ज्यादा फ्रेंडली माना जाता है. प्लांट प्रोटीन आसानी से पच जाता है और किडनी के मरीजों के लि…और पढ़ें

किडनी को हेल्दी रखने के लिए प्लांट प्रोटीन ज्यादा फायदेमंद या एनिमल प्रोटीन?किडनी के लिए प्लांट प्रोटीन ज्यादा फायदेमंद है.
Kidney-Friendly Diet: प्रोटीन हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी होता है. यह मसल्स बनाता है और शरीर की रिपेयरिंग करता है. प्रोटीन हमें खाने-पीने की चीजों से मिलता है. कई नॉनवेज फूड्स और डेयरी प्रोडक्ट्स से मिलने वाले प्रोटीन को एनमिल प्रोटीन (Animal Protein) कहा जाता है, जबकि दाल, अंकुरित चना, नट्स, बीन्स और साबुत अनाज से मिलने वाले प्रोटीन को प्लांट प्रोटीन (Plant Protein) कहा जाता है. प्रोटीन की पर्याप्त मात्रा शरीर को हेल्दी रखती है, लेकिन कई बार ज्यादा प्रोटीन लेने से किडनी पर दबाव बढ़ जाता है और इसे पचाने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. अक्सर सवाल उठता है कि किडनी के लिए एनिमल प्रोटीन ज्यादा फायदेमंद है या प्लांट प्रोटीन? चलिए इसकी हकीकत जानने की कोशिश करते हैं.

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक एनमिल प्रोटीन पचने के बाद शरीर में जो एसिड बनता है, वह आपके खून में एसिड लोड को बढ़ाता है. किडनी को इस एसिड को बैलेंस करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. लंबे समय तक ऐसा करने से किडनी के छोटे फिल्टर खराब हो सकते हैं. इससे किडनी कमजोर पड़ सकती हैं. प्लांट प्रोटीन पचने पर कम एसिड बनाता है, जिससे किडनी का तनाव कम होता है. साथ ही इसमें सैचुरेटेड फैट और कोलेस्ट्रॉल भी कम होता है. प्लांट प्रोटीन में फाइबर, एंटीऑक्सिडेंट्स, विटामिन व मिनरल्स अधिक होते हैं, जो दिल और पूरे शरीर के लिए भी फायदेमंद हैं. अमेरिकन किडनी फाउंडेशन (AKF) ने प्लांट प्रोटीन के गुणों को किडनी के लिए किडनी-काइंड बताया है.
हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो जो लोग क्रॉनिक किडनी डिजीज (CKD) से जूझ रहे हैं, उन्हें एनिमल प्रोटीन कम लेना चाहिए और प्लांट प्रोटीन का इनटेक बढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से किडनी पर दबाव कम होता है और ब्लड प्रेशर या मेटाबोलिक एसिडोसिस जैसी समस्याओं को संभाला जा सकता है. AKF के अनुसार बीन्स, टोफू और साबुत अनाज जैसे प्लांट-प्रोटीन किडनी की बीमारी की प्रोग्रेस को भी धीमा कर सकते हैं.

सिर्फ किडनी ही नहीं, बल्कि दिल की सेहत के लिए भी प्लांट-प्रोटीन एक बेहतरीन विकल्प है. कई रिसर्च बताती हैं कि प्लांट-प्रोटीन का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल घटता है और हार्ट डिजीज का खतरा कम होता है. खासकर जो लोग किडनी संबंधी समस्याएं झेल रहे हैं, वे एनिमल प्रोटीन के बजाय प्लांट प्रोटीन ही लें. रेड मीट और प्रोसेस्ड मीट का सेवन दिल पर बुरा असर डालता है. इन प्रोटीन के सोर्सेस से बचने की जरूरत होती है.

हर किसी की प्रोटीन की जरूरत अलग होती है. डायालिसिस पर मौजूद मरीजों को ज्यादा प्रोटीन चाहिए होता है, जिसमें सही मात्रा में एनिमल-प्रोटीन भी शामिल हो सकता है. हालांकि अधिकांश स्वस्थ लोगों और किडनी के मरीजों के लिए प्लांट-प्रोटीन का विकल्प बेहतर माना जाता है. अगर आप अपनी किडनी को स्वस्थ और ताकतवर रखना चाहते हैं, तो प्लांट-प्रोटीन जैसे- बीन्स, दालें, नट्स और साबुत अनाज को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं. इस बारे में आप डॉक्टर की सलाह भी ले सकते हैं.

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

किडनी को हेल्दी रखने के लिए प्लांट प्रोटीन ज्यादा फायदेमंद या एनिमल प्रोटीन?


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-plant-protein-vs-animal-protein-which-is-better-for-your-kidneys-know-facts-konsa-protein-sabse-accha-hai-ws-el-9559319.html

Hot this week

Health Tips: औषधीय गुणों का खजाना है ये हरा पत्ता, दिल और आंतों के लिए रामबाण

पीपल का पौधा न केवल धार्मिक दृष्टि से...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img