Monday, September 22, 2025
27 C
Surat

Private Part Warts Causes and symptoms Genital Warts Treatment | प्राइवेट पार्ट में मस्से क्यों होते हैं, डॉक्टर से जानें इनका कारण और इलाज


Last Updated:

Genital Warts Causes: प्राइवेट पार्ट पर मस्से होना गंभीर इंफेक्शन का संकेत हो सकता है. यह HPV वायरस और सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन की वजह से हो सकता है. सही समय पर इलाज न कराने से यह समस्या बढ़ सकती है.

प्राइवेट पार्ट पर क्यों हो जाते हैं मस्से? जानें निजी अंग के मस्से कैसे हटाएंHPV इंफेक्शन के कारण प्राइवेट पार्ट पर मस्से हो जाते हैं.
All About Private Part Warts: गर्दन और अंडरआर्म्स में मस्से (Warts) होना कॉमन समस्या है. अक्सर लोगों को इन मस्सों का सामना करना पड़ता है. कई लोगों के प्राइवेट पार्ट पर भी मस्से हो जाते हैं, जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो शरीर के प्राइवेट हिस्सों में मस्से होना कॉमन नहीं है. निजी अंग पर मस्से होना गंभीर स्वास्थ्य समस्या का संकेत हो सकता है. प्राइवेट पार्ट में उभरने वाले मस्से कई बार ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) नामक संक्रमण के कारण होते हैं, जो एक सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज (STD) है. अगर समय रहते इस पर ध्यान न दिया जाए, तो यह आगे चलकर गंभीर समस्याएं पैदा कर सकता है.

ग्रेटर नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल की पूर्व गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. सोनाली गुप्ता ने Bharat.one को बताया कि प्राइवेट पार्ट पर मस्से होने का सबसे बड़ा कारण HPV इंफेक्शन है, जो असुरक्षित यौन संबंधों के जरिए फैलता है. यह वायरस त्वचा से त्वचा के संपर्क में आने से भी फैल सकता है, इसलिए यह जरूरी नहीं कि संक्रमण सिर्फ यौन संबंधों से ही हो. कमजोर इम्यून सिस्टम, हाइजीन की कमी और कई बार शेविंग या वैक्सिंग से स्किन कट जाने पर भी यह संक्रमण हो सकता है. प्राइवेट पार्ट पर होने वाले मस्से सामान्य मस्सों जैसे ही हो सकते हैं, लेकिन ये खुजली, जलन या असहजता पैदा कर सकते हैं. अगर मस्से अचानक बढ़ने लगें, उनका रंग बदले, या उनसे डिस्चार्ज होने लगे, तो इस कंडीशन में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

डॉक्टर के अनुसार अधिकतर मामलों में प्राइवेट पार्ट पर होने वाले मस्से खतरनाक नहीं होते हैं, लेकिन कुछ प्रकार के HPV वायरस आगे चलकर सर्वाइकल कैंसर, पेनाइल कैंसर या गुदा का कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण भी बन सकते हैं. इसलिए ऐसे मस्सों को नजरअंदाज़ करना खतरनाक हो सकता है. अगर आपको प्राइवेट पार्ट पर मस्से दिखाई दें, तो बिना देरी के किसी डर्मेटोलॉजिस्ट, गायनेकोलॉजिस्ट या यूरोलॉजिस्ट से संपर्क करें. इन मस्सों का इलाज दवाइयों से लेकर क्रीम, फ्रीजिंग, लेजर थेरेपी या सर्जरी से किया जाता है. यह भी देखा जाता है कि इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाकर शरीर खुद से इस वायरस को खत्म कर सकता है, लेकिन इसके लिए मेडिकल सलाह जरूरी है.

एक्सपर्ट की मानें तो प्राइवेट पार्ट पर होने वाले मस्सों से बचने के लिए सुरक्षित यौन संबंध बनाना बेहद जरूरी है. यौन संबंध बनाते वक्त कंडोम का उपयोग करें, सेक्सुअल हाइजीन का ध्यान रखें और नियमित रूप से STD की जांच करवाएं. इसके अलावा मल्टीपल पार्टनर के साथ संबंध रखने से भी बचें, क्योंकि इससे कई गंभीर रोग फैल सकते हैं. इसके अलावा HPV वैक्सीन भी कई मामलों में संक्रमण से बचाव में कारगर होती है.

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

प्राइवेट पार्ट पर क्यों हो जाते हैं मस्से? जानें निजी अंग के मस्से कैसे हटाएं


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-private-part-warts-what-causes-them-when-to-worry-genital-warts-private-part-par-masse-kyon-hote-hain-ws-l-9595019.html

Hot this week

Topics

Sharadiya Navratra special importance of Maharatri Nisha Puja

Last Updated:September 22, 2025, 21:39 ISTMaharatri Nisha Puja...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img