Last Updated:
Genital Warts Causes: प्राइवेट पार्ट पर मस्से होना गंभीर इंफेक्शन का संकेत हो सकता है. यह HPV वायरस और सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन की वजह से हो सकता है. सही समय पर इलाज न कराने से यह समस्या बढ़ सकती है.

ग्रेटर नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल की पूर्व गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. सोनाली गुप्ता ने Bharat.one को बताया कि प्राइवेट पार्ट पर मस्से होने का सबसे बड़ा कारण HPV इंफेक्शन है, जो असुरक्षित यौन संबंधों के जरिए फैलता है. यह वायरस त्वचा से त्वचा के संपर्क में आने से भी फैल सकता है, इसलिए यह जरूरी नहीं कि संक्रमण सिर्फ यौन संबंधों से ही हो. कमजोर इम्यून सिस्टम, हाइजीन की कमी और कई बार शेविंग या वैक्सिंग से स्किन कट जाने पर भी यह संक्रमण हो सकता है. प्राइवेट पार्ट पर होने वाले मस्से सामान्य मस्सों जैसे ही हो सकते हैं, लेकिन ये खुजली, जलन या असहजता पैदा कर सकते हैं. अगर मस्से अचानक बढ़ने लगें, उनका रंग बदले, या उनसे डिस्चार्ज होने लगे, तो इस कंडीशन में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
एक्सपर्ट की मानें तो प्राइवेट पार्ट पर होने वाले मस्सों से बचने के लिए सुरक्षित यौन संबंध बनाना बेहद जरूरी है. यौन संबंध बनाते वक्त कंडोम का उपयोग करें, सेक्सुअल हाइजीन का ध्यान रखें और नियमित रूप से STD की जांच करवाएं. इसके अलावा मल्टीपल पार्टनर के साथ संबंध रखने से भी बचें, क्योंकि इससे कई गंभीर रोग फैल सकते हैं. इसके अलावा HPV वैक्सीन भी कई मामलों में संक्रमण से बचाव में कारगर होती है.
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-private-part-warts-what-causes-them-when-to-worry-genital-warts-private-part-par-masse-kyon-hote-hain-ws-l-9595019.html