Last Updated:
Nighttime Bra Wearing Effect: महिलाओं को रात में ब्रा पहननी चाहिए या नहीं? यह सवाल अक्सर घूमता रहता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो रात के वक्त ब्रा उतारकर सोना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. अगर आप कंफर्टेबल हैं, तो ब…और पढ़ें

नई दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल की सीनियर गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. सुरप्रीत कौर संधू ने बताया कि रात में ब्रा पहनकर सोना या ब्रा उतारकर सोना महिलाओं की कंफर्टेबिलिटी पर निर्भर करता है. अगर किसी महिला का ब्रेस्ट साइज ज्यादा है या उन्हें रात में करवट लेने में असुविधा महसूस होती है, तो हल्की और नॉन-वायर्ड ब्रा पहनकर सो सकती हैं. इससे ब्रेस्ट को सपोर्ट मिलता है और मसल्स पर एक्स्ट्रा दबाव नहीं पड़ता है. गर्भवती महिलाएं या ब्रेस्टफीड कराने वाली महिलाएं रात में ब्रा पहनकर ज्यादा कंफर्टेबल महसूस कर सकती हैं. हालांकि सभी महिलाओं को रात में ज्यादा टाइट ब्रा पहनकर सोने से बचना चाहिए.
एक्सपर्ट की मानें तो रात में ब्रा पहनना या न पहनना पूरी तरह से शारीरिक जरूरत और कंफर्ट पर निर्भर करता है. अगर आप ब्रा पहनकर सोती हैं, तो यह ध्यान रखें कि ब्रा कॉटन की हो, ढीली हो और वायर वाली न हो. अगर आप बिना ब्रा सोना पसंद करती हैं और कोई असुविधा नहीं होती है, तो यह भी एक अच्छा ऑप्शन है. अगर किसी को ब्रा पहनने में समस्या महसूस होती है, तो डॉक्टर से मिलकर अपनी जांच करानी चाहिए. एक और जरूरी बात यह है कि महिलाओं को अच्छी क्वालिटी और अच्छे फैब्रिक वाली ब्रा पहननी चाहिए.

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-should-you-wear-bra-at-night-or-not-doctor-reveals-truth-raat-me-bra-pahan-kar-sona-chahiye-ya-nahi-ws-l-9584941.html