Wednesday, October 1, 2025
24 C
Surat

Rajasthan Cough Syrup Tragedy Know Possible Causes of Kid Death | राजस्थान में खांसी का सिरप पीने से बच्चे की मौत और कई लोग बीमार


Last Updated:

Dangerous Cough Syrup in Rajasthan: राजस्थान में सरकारी हॉस्पिटल के खांसी के सिरप से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि अलग-अलग जगहों पर कई लोग इस सिरप से बीमार हो गए. सवाल है कि आखिर इस सिरप में ऐसा क्या था?

राजस्थान में खांसी का सिरप पीने से बच्चे की मौत, आखिर क्या हो सकती है वजह?राजस्थान में कफ सिरप पीने से एक बच्चे की मौत हो गई और कई लोगों की तबीयत गंभीर है.

Rajasthan Kid Dies After Taking Cough Syrup: राजस्थान के सीकर जिले में खांसी का सिरप पीने से 5 साल के एक बच्चे की मौत हो गई. राज्य में अलग-अलग जगहों पर कफ सिरप पीने से कई लोगों के बीमार होने के मामले सामने आए हैं. ये सभी सिरप सरकारी अस्पतालों में फ्री में दिए गए थे, जिन्हें पीने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ गई. सीकर, भरतपुर और बांसवाड़ा में डेक्सट्रोमेथॉर्फन हाइड्रोब्रोमाइड (dextromethorphan hydrobromide) नामक सिरप से हड़कंप मच गया और आनन-फानन में इस सिरप के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी गई है, ताकि और लोग इसका शिकार न हो जाएं.

भरतपुर के बयाना में इस कफ सिरप को पीने से एक बच्चे की हालत गंभीर है और वह वेंटिलेटर पर है. इसके अलावा यहां एक एंबुलेंस चलाने वाले शख्स की सिरप पीने से तबीयत बिगड़ गई. इतना ही नहीं, यहां के स्वास्थ्य केंद्र के एक डॉक्टर भी इसी सिरप को पीने से बीमार हो गए. बांसवाड़ा में पिछले दिनों इसी सिरप से 7 बच्चे बीमार पड़ गए थे. राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने इस सिरप के 19 बैचों पर तुरंत रोक लगा दी है और प्रभावित हुए बैचों के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे गए हैं. इस घटना ने एक बार फिर निशुल्क दवा योजना के तहत बांटी जाने वाली दवाओं की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

अधिकारियों की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि सिरप में कोई जहरीला पदार्थ हो सकता है या इसकी गुणवत्ता खराब थी. कई लोग एक्सपायरी डेट को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं. पूरे राजस्थान में इस वक्त सरकार द्वारा दिए गए इस कफ सिरप की चर्चा हो रही है. सवाल है कि आखिर कफ सिरप पीने से तबीयत बिगड़ने की वजह क्या हो सकती है? क्या इस कफ सिरप में कोई जहरीली पदार्थ हो सकता है?

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो खांसी के सिरप में मिलावट की समस्या हो सकती है. मिलावटी सिरप में जहरीले पदार्थ शामिल हो सकते हैं, जो बच्चों के शरीर को गंभीर नुकसान पहुंचाते हैं. अगर बच्चे के शरीर में जहरीले तत्व पहुंच जाते हैं, तो उनकी मौत तक हो सकती है. दूसरी वजह यह हो सकती है कि बच्चों को दिया गया सिरप सही तरीके से स्टोर नहीं किया गया हो. दवाओं को ठीक तापमान पर रखना बहुत जरूरी होता है. अगर दवा खराब हो गई हो या उसे ज्यादा दिन तक रखा गया हो, तो उसका असर उल्टा हो सकता है. इसके अलावा दवा की ज्यादा डोज देना भी खतरनाक हो सकता है.

तीसरा कारण सिरप में किसी प्रकार की एलर्जी या साइड इफेक्ट हो सकता है. हर बच्चे का शरीर अलग प्रतिक्रिया करता है और कुछ दवाओं से एलर्जी हो सकती है. खांसी के सिरप में ऐसे तत्व हो सकते हैं, जिनसे बच्चे को साइड इफेक्ट हों और उनकी स्थिति बिगड़ जाए. इसके अलावा यह भी आशंका है कि बच्चों को जो बीमारी थी, वह पहले से ही गंभीर हो और खांसी का सिरप केवल लक्षणों को छुपा रहा हो. कई बार सही इलाज न मिलने पर बच्चों की स्थिति बिगड़ जाती है. अगर खांसी के सिरप में कोई गड़बड़ी न हो, तो इसे पीने से मौत का खतरा नहीं होता है. हालांकि अगर यह कंटामिनेटेड हो, तब यह खतरनाक हो सकता है.

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्…और पढ़ें

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

राजस्थान में खांसी का सिरप पीने से बच्चे की मौत, आखिर क्या हो सकती है वजह?


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-child-died-in-rajasthan-due-to-cough-syrup-many-admitted-in-hospitals-what-went-wrong-know-details-9683161.html

Hot this week

Kainchi Dham Travel Guide। नीब करौरी बाबा के आश्रम कैची धाम कैसे पहुंचे

Kainchi Dham Travel Guide: उत्तराखंड हमेशा से ही...

Topics

बुधवार को करें गणेश जी की आरती, पूरे दिन बप्पा करेंगे आपकी मदद, मन रहेगा शांत

https://www.youtube.com/watch?v=Yuex2EnsGiYधर्म बुधवार को गणेश जी की आरती करना बेहद...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img