Home Lifestyle Health Ram Navami 2025: नवरात्रि पर प्रसाद के रूप में क्यों चढ़ाए जाते...

Ram Navami 2025: नवरात्रि पर प्रसाद के रूप में क्यों चढ़ाए जाते हैं हलवा, पूड़ी और चने? धार्मिक नहीं, जान लें इसके पीछे की साइंस

0


Last Updated:

चैत्र नवरात्रि में अष्टमी और नवमी को कन्या पूजन होता है, जिसमें 9 कन्याओं और 1 बालक को पूड़ी, हलवा और काले चने का भोग चढ़ाया जाता है. यह परंपरा देवी भागवत पुराण में वर्णित है.

नवरात्रि पर प्रसाद में क्यों चढ़ाया जाता है हलवा, पूड़ी और चना? जानें लॉजिक

चैत्र नवरात्रि में प्रसाद के रूप में पूड़ी, सूजी का हलवा और सूखे काले चने परोसा जाता है.

हाइलाइट्स

  • नवरात्रि में अष्टमी और नवमी को कन्या पूजन होता है.
  • पूड़ी, हलवा और चने का भोग चढ़ाया जाता है.
  • यह प्रसाद पोषक तत्वों से भरपूर और स्वास्थ्यवर्धक है.

चैत्र नवरात्रि 7 अप्रैल तक के लिए है. आज अष्टमी है और इस दिन लोग कन्या पूजन करते हैं. हालांकि, कई लोग नवमी के दिन भी कन्या पूजन करते हैं. इस विशेष दिन पर 9 कन्या और 1 लंगुर यानी बालक को भोग चढ़ाते हैं और उनको पूजते हैं. प्रसाद के रूप में पूड़ी, सूजी का हलवा और सूखे काले चने परोसे जाते हैं, जो सालों से चली आ रही परंपरा के रूप में है. यह परंपरा देवी भागवत पुराण में भी वर्णित है, जिसमें कन्याओं को देवी दुर्गा के स्वरूप माना गया है. देवी भागवत पुराण के अनुसार, इन कन्याओं को देवी दुर्गा के 9 रूपों का प्रतीक माना जाता है. कन्या पूजन के माध्यम से भक्त देवी की कृपा प्राप्त करते हैं और उनसे आशीर्वाद लेते हैं.

कुछ क्षेत्रों में, चैत्र दुर्गा अष्टमी के दिन मां दुर्गा के मस्तक से देवी चामुंडा के प्रकट होने की कथा प्रचलित है. देवी चामुंडा ने चंड, मुंड और रक्तबीज जैसे राक्षसों का वध किया था, जो महिषासुर के सहयोगी थे. महाष्टमी के दिन, भक्त 64 योगिनियों और अष्ट शक्तियों की पूजा करते हैं, जो देवी दुर्गा के आठ उग्र रूपों का प्रतिनिधित्व करती हैं.

क्या है इस प्रसाद के पीछे लॉजिक?
डायटिशियन और ऑथर ऋजुता दिवेकर के अनुसार, पूड़ी, हलवा और चने का यह कॉम्बिनेशन शरीर को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करता है. सात्त्विक आहार के बाद, यह भोजन पाचन तंत्र को संतुलित करने में मदद करता है. चने और सूजी में उच्च मात्रा में आहार फाइबर होता है, जो ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करने और हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में सहायक है. इसके अलावा, काले चने में सैपोनिन्स होते हैं, जो कैंसर कोशिकाओं को फैलने से रोकने में मदद करती हैं. इसी वजह से नवरात्रि के दौरान पूड़ी, हलवा और काले चने का भोग न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है, बल्कि स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी लाभकारी है.

homelifestyle

नवरात्रि पर प्रसाद में क्यों चढ़ाया जाता है हलवा, पूड़ी और चना? जानें लॉजिक


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-ram-navami-2025-why-poori-halwa-and-kale-chane-bhog-prepared-during-ashtami-and-navami-of-chaitra-navratri-know-science-behind-9153281.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version