Last Updated:
गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में एक महीने की बच्ची के पेट से दो अधूरे भ्रूण निकाले गए हैं. डॉक्टर्स के अनुसार ऐसा बेहद रेयर मामलों में होता है. सर्जरी के बाद बच्ची की स्थिति अब स्थिर है और यह मामला डॉक्टर्स के …और पढ़ें

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक जब किसी बच्चे के पेट में भ्रूण मिलते हैं, तो इस कंडीशन को फीटस इन फीटू (Fetus in Fetu) कहा जाता है. यह रेयर मेडिकल कंडीशन है, जो 5 लाख बच्चों में से केवल एक में पाई जाती है. हरियाणा वाला केयर बेहद दुर्लभ था, क्योंकि बच्ची के पेट में एक नहीं, बल्कि दो अधूरे भ्रूण थे. इस वजह से यह मामला दुनियाभर में दर्ज 300 से भी कम मामलों में शामिल हो गया. फीटस इन फीटू की कंडीशन में एक भ्रूण अपने जुड़वां भ्रूण को गर्भ में ही अपने शरीर के अंदर समाहित कर लेता है. यह तब होता है जब गर्भावस्था के शुरूआती चरणों में एक भ्रूण दूसरे को घेर लेता है और वह भ्रूण अधूरा रह जाता है.
यह मामला मेडिकल साइंस के लिए भी एक रिसर्च का विषय है. इस केस से यह स्पष्ट होता है कि दुर्लभ बीमारियों और मेडिकल कंडीशन का इलाज सही समय पर कराना चाहिए. फीटस इन फीटू जैसे मामलों के बारे में जागरूकता फैलाना और समय पर चिकित्सा सहायता लेना बेहद जरूरी है. दुर्लभ सर्जरी के बाद बच्ची अब रिकवरी की ओर है और डॉक्टर्स की निगरानी में स्वस्थ जीवन की ओर बढ़ रही है.

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-rare-fetus-in-fetu-case-in-gurugram-two-parasitic-twins-removed-from-infant-know-all-about-this-ws-el-9583217.html