Home Lifestyle Health Rare Case Two Fetuses Found Inside Baby in Gurugram | गुरुग्राम में...

Rare Case Two Fetuses Found Inside Baby in Gurugram | गुरुग्राम में एक महीने की बच्ची के पेट से निकाले गए जुड़वां भ्रूण

0


Last Updated:

गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में एक महीने की बच्ची के पेट से दो अधूरे भ्रूण निकाले गए हैं. डॉक्टर्स के अनुसार ऐसा बेहद रेयर मामलों में होता है. सर्जरी के बाद बच्ची की स्थिति अब स्थिर है और यह मामला डॉक्टर्स के …और पढ़ें

ये कैसा चमत्कार ! एक महीने की बच्ची के पेट में मिले जुड़वां भ्रूण, जानें मामलाबच्ची के पेट से जुड़वां भ्रूण को सर्जरी कर बाहर निकाला गया.
Two Fetuses Found Inside Baby: हरियाणा के नूंह जिले में एक बच्ची बेहद दुर्लभ कंडीशन के साथ पैदा हुई. शुरुआत में सब कुछ नॉर्मल लग रहा था, लेकिन कुछ सप्ताह के बाद ही उसका पेट फूलने लगा. वह दूध नहीं पी रही थी और बार-बार चिड़चिड़ी हो रही थी. जब बच्ची करीब 1 महीने की हो गई, तब उसे गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. शुरुआती जांच में डॉक्टर्स को बच्ची के पेट में असामान्य सूजन और वृद्धि का संकेत मिला, जिसके बाद स्कैनिंग की गई. स्कैनिंग में जो सामने आया, वह देखकर डॉक्टर्स के भी होश उड़ गए. दरअसल उस एक महीने की बच्ची के पेट में 2 अधूरे भ्रूण एक झिल्ली में मौजूद थे.

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक जब किसी बच्चे के पेट में भ्रूण मिलते हैं, तो इस कंडीशन को फीटस इन फीटू (Fetus in Fetu) कहा जाता है. यह रेयर मेडिकल कंडीशन है, जो 5 लाख बच्चों में से केवल एक में पाई जाती है. हरियाणा वाला केयर बेहद दुर्लभ था, क्योंकि बच्ची के पेट में एक नहीं, बल्कि दो अधूरे भ्रूण थे. इस वजह से यह मामला दुनियाभर में दर्ज 300 से भी कम मामलों में शामिल हो गया. फीटस इन फीटू की कंडीशन में एक भ्रूण अपने जुड़वां भ्रूण को गर्भ में ही अपने शरीर के अंदर समाहित कर लेता है. यह तब होता है जब गर्भावस्था के शुरूआती चरणों में एक भ्रूण दूसरे को घेर लेता है और वह भ्रूण अधूरा रह जाता है.

बच्ची जब अस्पताल लाई गई, तब वह कुपोषित और डिहाइड्रेटेड कंडीशन में थी. डॉक्टर्स के अनुसार पेट में मौजूद भ्रूण बच्ची की आंतों और पेट पर दबाव बना रहे थे, जिससे उसे दर्द हो रहा था और उसकी भूख भी कम हो गई थी. पहले बच्ची को आईवी के माध्यम से पोषण और तरल पदार्थ दिए गए, ताकि वह सर्जरी के लिए तैयार हो सके. जब उसकी हालत स्थिर हुई, तब ऑपरेशन की योजना बनाई गई. बीती 30 जुलाई को बच्ची की सफलतापूर्वक सर्जरी की गई, जिसमें डॉक्टर्स की टीम ने बच्ची के पेट से दोनों अधूरे भ्रूणों को बाहर निकाला. यह प्रक्रिया अत्यंत जटिल थी, क्योंकि भ्रूण एक ही झिल्ली में थे और आंतों के पास थे.

यह मामला मेडिकल साइंस के लिए भी एक रिसर्च का विषय है. इस केस से यह स्पष्ट होता है कि दुर्लभ बीमारियों और मेडिकल कंडीशन का इलाज सही समय पर कराना चाहिए. फीटस इन फीटू जैसे मामलों के बारे में जागरूकता फैलाना और समय पर चिकित्सा सहायता लेना बेहद जरूरी है. दुर्लभ सर्जरी के बाद बच्ची अब रिकवरी की ओर है और डॉक्टर्स की निगरानी में स्वस्थ जीवन की ओर बढ़ रही है.

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

ये कैसा चमत्कार ! एक महीने की बच्ची के पेट में मिले जुड़वां भ्रूण, जानें मामला


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-rare-fetus-in-fetu-case-in-gurugram-two-parasitic-twins-removed-from-infant-know-all-about-this-ws-el-9583217.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version