Last Updated:
Can We Wash Private Part with Soap: प्राइवेट पार्ट की सफाई बेहद जरूरी है, लेकिन साबुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. गलत साबुन यूज करने से प्राइवेट पार्ट का पीएच बैलेंस बिगड़ सकता है, जिससे इंफेक्शन और जलन हो सकती है.
How to Clean Your Private Part: प्राइवेट पार्ट बेहद सेंसिटिव ऑर्गन होता है और इसकी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. महिलाओं को खासतौर से प्राइवेट पार्ट की हाइजीन को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए. अक्सर लोग अपने प्राइवेट पार्ट को साबुन से धो लेते हैं, ताकि वह अच्छी तरह साफ हो जाए. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो अधिकतर लोग यह नहीं जानते हैं कि प्राइवेट पार्ट को धोते वक्त किस तरह का साबुन इस्तेमाल करना चाहिए. ज्यादा लोग घर में मौजूद सामान्य साबुन या बॉडी वॉश का उपयोग करते हैं, जो नुकसानदायक हो सकता है. चलिए जानते हैं कि कि प्राइवेट पार्ट को साबुन से धोना चाहिए या नहीं.
प्राइवेट पार्ट को धोते समय सबसे बेहतर तरीका गुनगुने पानी से अच्छी तरह साफ करना है. अगर साबुन का इस्तेमाल करना जरूरी हो तो केवल डॉक्टर द्वारा सुझाए गए साबुन का यूज करें. महिलाओं और पुरुषों के लिए बने जेंटल या मेडिकली टेस्टेड हाइपोएलर्जेनिक साबुन का ही उपयोग करें. साबुन लगाने के बाद अच्छी तरह पानी से धोना चाहिए, ताकि कोई साबुन शरीर पर न रह जाए. प्राइवेट पार्ट की रोज साफ-सफाई करना जरूरी है, लेकिन अत्यधिक साफ-सफाई या बहुत ज्यादा साबुन का इस्तेमाल भी नुकसानदायक हो सकता है. इसमें महिलाओं को ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए.
कई बार साबुन की जगह प्राकृतिक सफाई के विकल्प भी बेहतर साबित होते हैं. जैसे हल्के गुनगुने पानी से रोजाना साफ करना या डॉक्टर की सलाह से हर्बल क्लींजर का उपयोग करना. प्राकृतिक और बिना केमिकल वाले प्रोडक्ट आपकी त्वचा को सुरक्षित रखते हैं. इसके अलावा कपड़े हमेशा साफ और सूखे पहनें, जिससे नमी कम हो और संक्रमण की संभावना घटे. सही स्वच्छता से प्राइवेट पार्ट की स्किन स्वस्थ रहती है. प्राइवेट पार्ट की सफाई में साबुन का इस्तेमाल अनजाने में न करें. सही पीएच बैलेंस और संवेदनशील त्वचा को ध्यान में रखकर ही कोई भी क्लींजर या साबुन चुनें.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स…और पढ़ें
अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-should-you-use-soap-to-clean-private-parts-know-truth-private-part-ko-sabun-se-dhona-chahiye-ya-nahi-9675986.html