Home Lifestyle Health Side effects of having tea an empty stomach in morning । सुबह...

Side effects of having tea an empty stomach in morning । सुबह खाली पेट चाय पीने के नुकसान

0


Side effects of having tea in morning an empty stomach: पेय पदार्थों की बात की जाए तो भारत में लोग सबसे ज्यादा चाय पीना पसंद करते हैं. चाय लोगों का सबसे अधिक पसंदीदा ड्रिंक है. खासकर, सुबह के समय काफी लोग उठते ही चाय जरूर पीते हैं. लोगों की आदत बन चुकी है उठते ही एक कप गरमा-गर्म चाय की चुस्की लेने की. लेकिन, आप जिस चाय को सुबह खाली पेट बड़े मजे में पी रहे हैं, वह आपकी सेहत को नुकसान भी पहुंचा रही है. धीरे-धीरे आपके शरीर को नुकसान पहुंचा रही है. जानिए, चाय खाली पेट पीने से क्या होते हैं नुकसान…

सुबह खाली पेट चाय पीने के नुकसान

-आयुर्वेद के अनुसार, सुबह जब आप सोकर उठते हैं, तो सबसे पहले चाय बिल्कुल नहीं पीना चाहिए, क्योंकि सुबह के समय शरीर के वात-पित्त दोष सक्रिय होते हैं. इस समय आपका पेट खाली होता है. उसमें प्राकृतिक रूप से पाचन अग्नि तेज होती है. पेट में सबसे पहले कैफीन और टैनिन से भरपूर चाय पीते हैं तो इससे पाचन अग्नि प्रभावित होती है. ऐसे में आपको गैस, पेट में जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं. लगातार आप इस आदत को बरकरार रखते हैं तो पेट की अंदरूनी परत को नुकसान पहुंचता है.

-नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार, खाली पेट चाय पीने से शरीर में एसिड का लेवल बढ़ता है. इससे गैस्ट्रिक इर्रिटेशन, जलन और अपच की समस्या शुरू होने लगती है.

-चाय में मौजूद कैफीन शरीर में तनाव को बढ़ाने वाले हार्मोन कॉर्टिसोल के स्तर को भी बढ़ा देता है. जब ये हार्मोन अधिक मात्रा में एक्टिव होता है, तो चिड़चिड़ापन, नींद न आना, मानसिक अस्थिरता आदि समस्याएं होनी शुरू हो जाती हैं.

-खाली पेट कैफीन के सेवन से भूख कम लगती है. इससे शरीर को जरूरी पोषक तत्व समय पर नहीं मिल पाते. ऐसे में आपके शरीर में आयरन की कमी हो सकती है. आप एनीमिया से ग्रस्त हो सकते हैं. आपका शरीर कमजोर हो सकता है.

-कुछ लोग दिन भर में 5-6 कप दूध वाली चाय पी जाते हैं. ये भी नुकसानदायक है. इससे शरीर में पोषक तत्वों का अवशोषण कम होता है. ऐसे में आपको थकान महसूस होती रहेगी.

-सुबह उठकर पानी पीने की बजाय आप खाली पेट चाय पीते हैं तो शरीर डीहाइड्रेटेड हो सकता है. इससे स्किन ड्राई हो सकती है. आपको सिरदर्द, सुस्ती हो सकती है.

-चीनी और चाय में मौजूद एसिड मिलकर दांतों के इनेमल को कमजोर कर सकते हैं. लगातार सुबह सबसे पहले चाय पीने से आपके दांत पीले पड़ सकते हैं. हड्डियां कमजोर हो सकती हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-7-side-effects-of-having-tea-an-empty-stomach-in-the-morning-ayurveda-reveals-many-health-risks-in-hindi-ws-kl-9631613.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version