Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

Tips To Use Toilet in Morning To Clean Stomach Quickly : सुबह उठने के 15 मिनट बाद जाएं टॉयलेट, पेट आसानी से हो जाएगा साफ


Last Updated:

Best Time To Use Toilet in Morning: सुबह उठकर लोगों को सबसे पहले एक गिलास पानी पीना चाहिए. इससे पाचन तंत्र एक्टिव हो जाता है और इसके बाद ही लोगों को फ्रेश होने जाना चाहिए. ऐसा करने से पेट आसानी से साफ हो सकता ह…और पढ़ें

सुबह उठने के कितनी देर बाद जाना चाहिए शौचालय, सही समय जाएंगे तो पेट होगा साफ

सुबह उठने के बाद सबसे पहले एक गिलास पानी पीना चाहिए.

हाइलाइट्स

  • सुबह उठकर पहले एक गिलास पानी पीना चाहिए.
  • पानी पीने के बाद कुछ देर वॉक भी जरूर करें.
  • सुबह उठने के 15-20 मिनट बाद शौच जाएं.

Simple Tips To Clean Stomach: कई लोगों की आदत होती है कि वे सुबह उठकर तुरंत शौच के लिए टॉयलेट चले जाते हैं. इससे कई लोगों को फायदा मिलता है, जबकि कई लोग इस आदत से पेट साफ न होने की शिकायत करते हैं. आज के दौर में पेट साफ न होने की समस्या तेजी से बढ़ रही है. डॉक्टर इस परेशानी को कब्ज मानते हैं. एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर सुबह उठकर लोग एक अच्छा रूटीन अपनाएं और उठने के तुरंत बाद टॉयलेट न जाएं, तो पेट साफ करने में आसानी हो सकती है. इस बारे में डॉक्टर से जरूरी बातें जान लेते हैं.

नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के प्रिवेंटिव हेल्थ एंड वेलनेस डिपार्टमेंट की डायरेक्टर डॉ. सोनिया रावत ने Bharat.one को बताया कि जब हम सुबह उठते हैं, तो शरीर में पानी की कमी हो सकती है, क्योंकि रातभर बॉडी को कोई फ्लूड नहीं मिलता है. सुबह उठकर लोगों को सबसे पहले अपने शरीर को हाइड्रेट करना चाहिए. सुबह-सुबह एक गिलास पानी पीने से हमारा पाचन तंत्र एक्टिव हो जाता है और शरीर शौच के लिए तैयार हो जाता है. अगर पानी पीने के बाद कुछ देर वॉक कर ली जाए, तो पेट आसानी से साफ हो सकता है. पेट साफ न होने की समस्या से परेशान लोगों को ऐसा जरूर करना चाहिए.

डॉक्टर ने बताया कि सुबह उठने के तुरंत बाद शौचालय जाना ठीक नहीं होता है. शौच करने से पहले पानी पीना चाहिए और कुछ मिनट शरीर को आराम देना चाहिए, ताकि आपकी आंतें ठीक से काम कर सकें. आप सुबह उठने के 15-20 मिनट बाद शौच जा सकते हैं. अगर आप सुबह बिना पानी पिए सीधे शौचालय जाते हैं, तो आंतों में पानी की कमी हो सकती है और इससे कब्ज या अन्य पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. जो लोग कब्ज की समस्या से जूझ रहे हैं, उन्हें सुबह उठकर पहले पानी पीना चाहिए और कुछ देर वॉक करनी चाहिए.

हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो लोगों को सुबह एक निश्चित समय पर शौचालय जाना चाहिए. इस आदत से शरीर की बायोलॉजिकल क्लॉक को बैलेंस किया जा सकता है और आपका पाचन तंत्र नियमित रूप से काम करने लगता है. शारीरिक रूप से फिट और मानसिक रूप से ताजगी का अनुभव करने के लिए यह जरूरी है कि हम शौचालय जाने के बाद भी कुछ समय खुद को आराम दें. अगर सुबह-सुबह शौच के बाद आप थोड़ी देर आराम करते हैं और फिर हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करते हैं, तो इससे न केवल एनर्जी बढ़ती है, बल्कि पूरे दिन की अच्छी शुरुआत भी होती है.

homelifestyle

सुबह उठने के कितनी देर बाद जाना चाहिए शौचालय, सही समय जाएंगे तो पेट होगा साफ


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-when-to-use-toilet-after-waking-up-in-morning-this-healthy-routine-clean-stomach-quickly-ws-kl-9192727.html

Hot this week

सूर्यदेव भगवान, करते सब कल्याण… रविवार को करें ये भजन, मन की शांति के लिए है जरूरी

https://www.youtube.com/watch?v=EEv5ix7zsB8धर्म रविवार को सूर्यदेव की भक्ति से जीवन में...

नवरात्रि की षष्ठी को करें मां कात्यायनी की आरती, ओम जय कात्यायनी मां, मैया जय कात्यायनी मां…

https://www.youtube.com/watch?v=8J1sZmYKK2Qधर्म Maa Katyayani Aarti: शारदीय नवरात्रि का सातवां दिन...

Dussehra lemon remedies। दशहरा पर करें नींबू से जुड़े सरल उपाय

Last Updated:September 28, 2025, 04:45 ISTDussehra 2025 Upay:...

Topics

सूर्यदेव भगवान, करते सब कल्याण… रविवार को करें ये भजन, मन की शांति के लिए है जरूरी

https://www.youtube.com/watch?v=EEv5ix7zsB8धर्म रविवार को सूर्यदेव की भक्ति से जीवन में...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img