Home Lifestyle Health Water Chestnut Benefits in Winter Nutrition Right Way to Eat and Health...

Water Chestnut Benefits in Winter Nutrition Right Way to Eat and Health Tips | सर्दियों के मौसम में रोज सिंघाड़ा खाने के फायदे

0


Singhara Khane Ke Fayde: सर्दियों में कई ऐसे फल बाजार में आ जाते हैं, जो स्वाद के साथ सेहत का खजाना होते हैं. इनमें एक नाम सिंघाड़ा यानी वाटर चेस्टनट का भी है. सिंघाड़ा सर्दियों का एक ऐसा फल है, जो स्वाद में जबरदस्त और पोषण से भरपूर होता है. ठंड के मौसम में सिंघाड़ा शरीर को एनर्जी, गर्माहट और ताकत देने में मदद करता है. इसमें पोटैशियम, विटामिन-बी, एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइबर समेत पोषक तत्वों का भंडार पाया जाता है, जो इसे सर्दियों में प्राकृतिक सुपरफूड बनाते हैं. अगर आप ठंड के मौसम में रोज सिंघाड़े का सेवन करेंगे, तो शरीर को जबरदस्त लाभ मिल सकते हैं.

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक सिंघाड़ा शारीरिक कमजोरी को दूर करने में मदद करता है. इसके अंदर मौजूद पोषक तत्व शरीर को इंस्टेंट एनर्जी देते हैं और थकान कम करते हैं. जिन लोगों को कमजोरी या सुस्ती महसूस होती है, उनके लिए यह एक अच्छा स्नैक माना जाता है. पाचन के लिए सिंघाड़ा बेहद लाभकारी होता है. सिंघाड़े में फाइबर की मात्रा अच्छी होती है. इसलिए यह कब्ज, गैस और पेट फूलने जैसी दिक्कतों को कम करने में मदद करता है. इसे खाने से पेट हल्का रहता है और पाचन तंत्र अच्छे से काम करता है. अगर आप पेट की सेहत को दुरुस्त रखना चाहते हैं, तो सिंघाड़े का सेवन शुरू कर सकते हैं.

वेट लॉस की कोशिश करने वालों के लिए भी सिंघाड़ा एक बढ़िया ऑप्शन है. यह कम कैलोरी वाला फल है, जिससे पेट भरा रहता है और बार-बार खाने की इच्छा नहीं होती है. जिन लोगों को थायरॉयड की समस्या है, उनके लिए भी इसे फायदेमंद बताया जाता है, क्योंकि इसमें आयोडीन और दूसरे मिनरल्स होते हैं, जो थायरॉयड ग्रंथि को सपोर्ट देने में मदद करते हैं. पोटैशियम की ज्यादा मात्रा होने के कारण यह ब्लड प्रेशर को संतुलित रखने में भी उपयोगी माना जाता है, जिससे दिल की सेहत को फायदा मिलता है. सिंघाड़ा त्वचा और बालों के लिए भी अच्छा माना जाता है. इसके सेवन से त्वचा पर निखार आता है.

सिंघाड़ा खाने से सबसे ज्यादा फायदा तब मिलता है, जब इसे सही तरीके से खाया जाए. सिंघाड़ा उबालकर खाना सबसे आसान और फायदेमंद तरीका है. सिंघाड़ा भूनकर खाना भी स्वादिष्ट लगता है, लेकिन तला हुआ सिंघाड़ा ज्यादा तेल की वजह से नुकसानदायक हो सकता है. इसके अलावा कच्चा सिंघाड़ा भी खाना फायदेमंद होता है, लेकिन सिंघाड़ा हमेशा अच्छी तरह धोकर ही खाना चाहिए. अगर किसी तरह की गंदगी पेट के अंदर चली जाए, तो इससे तबीयत बिगड़ सकती है.

आमतौर पर सिंघाड़ा सभी लोगों के लिए फायदेमंद माना जाता है, लेकिन कुछ लोगों को इसे सीमित मात्रा में खाना चाहिए या परहेज करना चाहिए. डायबिटीज के मरीज सिंघाड़े का सेवन सीमित मात्रा में करें, क्योंकि इसमें नेचुरल शुगर होती है. जिन्हें नट्स या पानी वाले फलों से एलर्जी होती है, वे भी सिंघाड़ा खाने से बचें. थायरॉयड, किडनी या हार्मोनल समस्याओं से जूझ रहे लोग सिंघाड़ा खाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें. अगर आपको सिंघाड़ा खाने के बाद किसी तरह की परेशानी महसूस हो, तो इसका सेवन न करें और डॉक्टर से मिलें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-water-chestnut-benefits-in-winter-superfood-for-warmth-and-nutrition-singhara-khane-ke-fayde-9885633.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version