Friday, November 21, 2025
20 C
Surat

When to Get a Blood Test for Fever Know Expert Advice | बुखार में ब्लड टेस्ट कब कराएं, जानें डॉक्टर की सलाह


Last Updated:

Blood Test for Fever: अगर बुखार 3-4 दिन से ज्यादा समय तक बना रहे, तो डॉक्टर से मिलकर अपना ब्लड टेस्ट कराएं. अगर बुखार आने पर गंभीर लक्षण दिखें, तो 1-2 दिन में एक्सपर्ट की सलाह लेकर ब्लड टेस्ट कराना जरूरी होता है.

कितने दिन बुखार आए, तो करा लेना चाहिए ब्लड टेस्ट? डॉक्टर से जानें सही तरीकाअगर 3-4 दिन तक लगातार बुखार आए, तो ब्लड टेस्ट कराना चाहिए.
Fever and Blood Test: इस वक्त मौसम तेजी से बदल रहा है और बुखार के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है. जब शरीर में वायरल या बैक्टीरियल इंफेक्शन हो जाता है, तब बुखार आने लगता है. बुखार आने पर लोग घर पर ही पैरासिटामोल टेबलेट खा लेते हैं. कई बार बुखार 2-3 दिन में अपने आप ठीक हो जाता है, जबकि कई बार बुखार 4-5 दिनों तक भी ठीक नहीं होता है. अगर बुखार लंबे समय तक बना रहे या अन्य गंभीर लक्षण दिखें, तो इसका मतलब यह हो सकता है कि शरीर में कोई गंभीर समस्या हो रही है. ऐसे में ब्लड टेस्ट कराना जरूरी हो जाता है, ताकि डॉक्टर सही कारण का पता लगाकर इलाज कर सकें.

इंडियन एयरफोर्स के पूर्व मेडिकल ऑफिसर और फिजीशियन डॉ. वरुण चौधरी ने Bharat.one को बताया कि वायरल फीवर आमतौर पर 4-5 दिन में ठीक हो जाता है, लेकिन अगर फीवर डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड या अन्य संक्रमण के कारण हो, तो इसे ठीक होने में लंबा वक्त लगता है. अगर किसी को 3-4 दिन तक बुखार की समस्या रहे, तो डॉक्टर से सलाह लेकर ब्लड टेस्ट कराना चाहिए. जब बुखार के साथ कमजोरी, सिरदर्द, त्वचा पर दाने, सांस लेने में तकलीफ या ठंड लगने जैसे लक्षण हों, तब जल्द से जल्द ब्लड टेस्ट कराना चाहिए. ब्लड टेस्ट से पता चलेगा कि शरीर में वायरल संक्रमण है या बैक्टीरियल. उसी हिसाब से ट्रीटमेंट किया जाता है. बैक्टीरियल इंफेक्शन में मरीजों को एंटीबायोटिक देने की जरूरत पड़ती है.

डॉक्टर की मानें तो ब्लड टेस्ट में कंप्लीट ब्लड काउंट (CBC) किया जाता है, जो शरीर में व्हाइट ब्लड सेल्स की संख्या बताता है. ये सेल्स संक्रमण से लड़ने का काम करती हैं और इनकी संख्या बढ़ना या कम होना संक्रमण के बारे में संकेत देता है. इसके अलावा ब्लड कल्चर टेस्ट भी किया जा सकता है, जो संक्रमण के कारण बैक्टीरिया या अन्य सूक्ष्मजीवों को खोजने में मदद करता है. अगर डेंगू, मलेरिया या टाइफाइड के लक्षण हों, तो इनका भी टेस्ट कराया जाता है. इन टेस्ट से सही बीमारी का पता चलता है और डॉक्टर इसी के आधार पर ट्रीटमेंट देते हैं, ताकि जल्द रिकवरी हो सके.

एक्सपर्ट की मानें तो उन लोगों को जल्दी ब्लड टेस्ट कराना चाहिए, जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है या जो पहले से क्रॉनिक डिजीज से जूझ रहे हैं. अगर लोगों को बुखार के साथ किसी भी प्रकार के गंभीर लक्षण दिखें, तो डॉक्टर से संपर्क करें और ब्लड टेस्ट करवाएं. इससे बीमारी का सही पता चलेगा और समय रहते उचित इलाज शुरू किया जा सकेगा, जिससे जटिलताओं से बचा जा सकता है. बुखार को हल्के में न लें और सही समय पर जांच कराना हमेशा बेहतर होता है.

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स…और पढ़ें

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

कितने दिन बुखार आए, तो करा लेना चाहिए ब्लड टेस्ट? डॉक्टर से जानें सही तरीका


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-when-should-you-get-blood-test-for-fever-doctor-explains-bukhar-aane-par-blood-test-kab-karna-chahiye-9657931.html

Hot this week

aaj ka Vrishchik rashifal 22 November 2025 Scorpio horoscope in hindi Shani position reveals obstacles and stress

Last Updated:November 22, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...

ताउम्र रहना है सेहतमंद, तो सुबह

https://www.youtube.com/watch?v=peFf_eCxnco Benefits Of Pranayams: सुबह उठते से ही मोबाइल...

Topics

ताउम्र रहना है सेहतमंद, तो सुबह

https://www.youtube.com/watch?v=peFf_eCxnco Benefits Of Pranayams: सुबह उठते से ही मोबाइल...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img