Home Lifestyle Health Why Cricketers Abhishek Sharma Sit While Drinking Water | क्रिकेटर्स की आदतों...

Why Cricketers Abhishek Sharma Sit While Drinking Water | क्रिकेटर्स की आदतों का साइंस और असर | IND vs PAK Final Asia Cup 2025

0


Last Updated:

Cricketers Common Habits: स्टार क्रिकेटर अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव की कुछ आदतें लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. अभिषेक शर्मा हमेशा बैठकर पानी पीते हुए देखे जाते हैं, जबकि सूर्या मैच के दौरान च्युइंग चबाते रहते हैं. खिलाड़ियों की इन आदतों के पीछे वैज्ञानिक कारण होते हैं, जो उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करते हैं.

अभिषेक शर्मा और सूर्या की कुछ आदतें चर्चा का विषय बन रही हैं.

Cricket Rituals Decoded: एशिया कप में चौके-छक्कों की बारिश करने वाले स्टार खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की हर ओर चर्चा हो रही है. अभिषेक युवा खिलाड़ी हैं, लेकिन अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से उन्होंने कई दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पिछले कई मैचों में अभिषेक शर्मा अक्सर मैदान पर बैठकर पानी पीते हुए देखे गए हैं. चाहें वे बल्लेबाजी करते वक्त पानी पिएं या फील्डिंग के दौरान, हमेशा बैठकर ही पानी पीते हैं. जबकि टीम इंडिया के टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मैच के दौरान च्युइंग चबाते हुए स्पॉट किए जाते हैं. क्रिकेट जैसे हाई-इंटेंसिटी खेल में हर खिलाड़ी की कुछ खास आदतें होती हैं, जो अक्सर मैदान पर दिखती हैं. खिलाड़ियों की कुछ आदतें उनकी परफॉर्मेंस को प्रभावित करती हैं और इन आदतों के पीछे साइंस होता है. आपको खिलाड़ियों की कुछ आदतों का वैज्ञानिक महत्व बता रहे हैं.

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो अभिषेक शर्मा अक्सर मैदान पर या ब्रेक के दौरान बैठकर पानी पीते देखे जाते हैं. यह आदत सिर्फ दिखावा नहीं है, बल्कि शरीर के लिए बेहद फायदेमंद है. आयुर्वेद और मॉडर्न साइंस में बैठकर पानी पीना सेहत के लिए फायदेमंद माना गया है. अधिकतर एथलीट बैठकर ही पानी पीते हैं, ताकि उनकी सेहत न बिगड़े. माना जाता है कि खड़े होकर पानी पीने से किडनी पर अचानक दबाव पड़ सकता है. जबकि बैठकर पानी पीने से पानी धीरे-धीरे पेट और शरीर में समाहित होता है, जिससे पाचन तंत्र पर भी पॉजिटिव असर पड़ता है. अभिषेक की यह आदत हाइड्रेशन बेहतर बनाती है और क्रैम्प्स से बचाव करती है. खड़े होकर पानी पीने से फिटनेस पर नेगेटिव असर पड़ सकता है. इसलिए बैठकर ही पानी पीना चाहिए.

सूर्यकुमार यादव अक्सर मैच के दौरान च्युइंग गम चबाते हुए नजर आते हैं. यह सिर्फ स्टाइल नहीं है, बल्कि इसका एक साइकोलॉजिकल और न्यूरोलॉजिकल कारण भी है. च्युइंग गम चबाने से मानसिक तनाव कम होता है, फोकस बढ़ता है और जबड़ा रिलैक्स रहता है. कई रिसर्च में पाया गया है कि च्युइंग गम चबाने से शरीर में कॉर्टिसोल यानी स्ट्रेस हार्मोन का स्तर घटता है. यह आदत खिलाड़ियों को प्रेशर वाली कंडीशन में भी शांत रखती है. जब खिलाड़ी मैदान पर होते हैं, तब उनका पूरा ध्यान गेंद, समय और रन रेट पर होता है. ऐसे में उनका रिफ्लेक्स तेज होना बहुत जरूरी होता है. कुछ रिसर्च में यह पाया गया है कि च्युइंग गम चबाने से रिएक्शन टाइम में सुधार आता है. सिर्फ सूर्यकुमार ही नहीं, बल्कि अधिकतर खिलाड़ी मैच के वक्त च्युइंग गम चबाते हैं, ताकि वे गेम पर फोकस कर सकें.

क्रिकेट सिर्फ फिजिकल गेम नहीं है, यह मानसिक मजबूती का भी खेल है. खिलाड़ियों की छोटी-छोटी आदतें, चाहे वह बैठकर पानी पीना हो या च्युइंग गम चबाना, उनके प्रदर्शन को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाती हैं. यह आदतें उनके अनुभव, वैज्ञानिक सलाह और शरीर की जरूरतों के हिसाब से डेवलप होती हैं. अगली बार जब आप मैदान पर किसी खिलाड़ी को यह करते देखें, तो समझ जाइए कि ये रिचुअल नहीं, बल्कि सोच-समझकर अपनाई गई रणनीति है. आप भी इन चीजों को फॉलो कर सेहत सुधार सकते हैं.

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स…और पढ़ें

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

अभिषेक शर्मा बैठकर पीते हैं पानी, सूर्या चबाते रहते हैं च्युइंग गम, जानें वजह


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-abhishek-sharma-drinks-water-sitting-down-surya-chew-gum-know-science-behind-players-habits-ind-vs-pak-final-9675794.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version