Saturday, October 11, 2025
25 C
Surat

Why Hundreds of Bees Sat on Man’s Face Without Stinging | शख्स के चेहरे पर बैठी मधुमक्खियों ने क्यों नहीं मारा डंक


Last Updated:

Beekeeper’s Trick: हाल ही में यूपी के बुलंदशहर से एक फोटो सामने आया है, जिसमें एक शख्स के चेहरे पर सैकड़ों मधुमक्खियां बैठी दिख रही हैं, लेकिन कोई भी उसे डंक नहीं मार रही है. यह शख्स मधुमक्खी पालक बताया जा रहा …और पढ़ें

शख्स के पूरे शरीर से चिपकीं सैकड़ों मधुमक्खियां, मगर एक ने भी नहीं मारा डंकबुलंदशहर के एक मधुमक्खी पालक के चेहरे पर सैकड़ों मधुमक्खियां बैठी दिख रही हैं. (Photo Credit – PTI)
Honeybee Interesting Facts: मधुमक्खियों के पास कोई चला जाए, तो अक्सर मधुमक्खियां डंक मार देती हैं, जिससे व्यक्ति को सूजन और दर्द का सामना करना पड़ता है. कई बार अचानक मधुमक्खियों का झुंड लोगों पर अटैक कर देता है और इससे लोगों की कंडीशन गंभीर हो जाती है. यही वजह है कि लोग मधुमक्खियों के पास जाने से डरते हैं. हालांकि यूपी के बुलंदशहर से एक फोटो सामने आया है, जिसमें एक मधुमक्खी पालने वाला शख्स अपने पूरे चेहरे पर मधुमक्खियां बिठाए हुए है और हैरानी की बात है कि एक भी मधुमक्खी उसे डंक नहीं मार रही है. यह नजारा चौंकाने वाला है कि भला ऐसा कैसे संभव हो पाया?

जानें इस बारे में क्या कहता है साइंस?

साइंस की मानें तो मधुमक्खियां स्वभाव से आक्रामक नहीं होती हैं. वे केवल तब डंक मारती हैं, जब उन्हें किसी से खतरा महसूस होता है. अगर आप शांत रहते हैं और उनके व्यवहार को भांपते हुए कोई रिएक्शन नहीं दिखाते हैं, तो हमला नहीं करती हैं. मधुमक्खियों का हमला आत्मरक्षा का तरीका होता है. अगर कोई बीकीपर यानी मधुमक्खी पालक होता है, तो उसे खास तकनीक और ट्रिक्स पता होती हैं, ताकि मधुमक्खी उन पर हमला न करें. वे अपने पास एक विशेष पिंजरे में क्वीन बी यानी मधुमक्खी रानी को रख लेते हैं. रानी की खुशबू से सैकड़ों मधुमक्खियां उसी जगह पर इकट्ठा हो जाती हैं. यही कारण है कि वे बिना डंक मारे चुपचाप उस व्यक्ति के चेहरे पर बैठ जाती हैं.

प्रोफेशनल मधुमक्खी पालकों को पता होती हैं ट्रिक्स

प्रोफेशनल बीकीपर्स को मधुमक्खियों की गतिविधियों, मूड और व्यवहार का अच्छा ज्ञान होता है. वे धुएं का भी इस्तेमाल करते हैं, जिससे मधुमक्खियां शांत हो जाती हैं. इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा पसीना नहीं बहा रहा है या परफ्यूम नहीं लगाया है, तो मधुमक्खियां परेशान नहीं होती हैं. हालांकि लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि मधुमक्खियां अगर काट लें, तो गंभीर एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है. अगर यह किसी प्रोफेशनल बीकीपर द्वारा किया गया है, तो इसमें खास ट्रेन्ड स्किल और तैयारी शामिल होती है. आम लोगों के लिए इस तरह का जोखिम उठाना खतरनाक हो सकता है.

इस बारे में क्या है डॉक्टर की राय?

नई दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के सीनियर फिजीशियन डॉ. राकेश गुप्ता ने Bharat.one को बताया कि अगर किसी व्यक्ति को मधुमक्खियां नहीं काट रही हैं, तो हो सकता है कि उसने कोई रिपेलेंट क्रीम या तेल का इस्तेमाल किया हो. कई चीजें ऐसी होती हैं, जिनकी गंध से मधुमक्खियां नहीं काटती हैं और ऐसी चीजें स्किन पर लगाने के बाद ऐसा हो सकता है. हालांकि मेडिकल साइंस में ऐसा कुछ भी नहीं बताया गया है, जिससे यह साबित हो कि किसी व्यक्ति को मधुमक्खियां न काटें. लोगों को इस तरह की चीजें देखकर बिल्कुल नहीं दोहरानी चाहिए और मधुमक्खियों से दूरी बनाकर रखना चाहिए.

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

शख्स के पूरे शरीर से चिपकीं सैकड़ों मधुमक्खियां, मगर एक ने भी नहीं मारा डंक


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-hundreds-of-bees-sit-on-man-face-without-stinging-here-is-why-doctor-opinion-on-bulandshahr-man-photo-ws-l-9605742.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img