Last Updated:
Beekeeper’s Trick: हाल ही में यूपी के बुलंदशहर से एक फोटो सामने आया है, जिसमें एक शख्स के चेहरे पर सैकड़ों मधुमक्खियां बैठी दिख रही हैं, लेकिन कोई भी उसे डंक नहीं मार रही है. यह शख्स मधुमक्खी पालक बताया जा रहा …और पढ़ें

जानें इस बारे में क्या कहता है साइंस?
साइंस की मानें तो मधुमक्खियां स्वभाव से आक्रामक नहीं होती हैं. वे केवल तब डंक मारती हैं, जब उन्हें किसी से खतरा महसूस होता है. अगर आप शांत रहते हैं और उनके व्यवहार को भांपते हुए कोई रिएक्शन नहीं दिखाते हैं, तो हमला नहीं करती हैं. मधुमक्खियों का हमला आत्मरक्षा का तरीका होता है. अगर कोई बीकीपर यानी मधुमक्खी पालक होता है, तो उसे खास तकनीक और ट्रिक्स पता होती हैं, ताकि मधुमक्खी उन पर हमला न करें. वे अपने पास एक विशेष पिंजरे में क्वीन बी यानी मधुमक्खी रानी को रख लेते हैं. रानी की खुशबू से सैकड़ों मधुमक्खियां उसी जगह पर इकट्ठा हो जाती हैं. यही कारण है कि वे बिना डंक मारे चुपचाप उस व्यक्ति के चेहरे पर बैठ जाती हैं.
प्रोफेशनल मधुमक्खी पालकों को पता होती हैं ट्रिक्स
प्रोफेशनल बीकीपर्स को मधुमक्खियों की गतिविधियों, मूड और व्यवहार का अच्छा ज्ञान होता है. वे धुएं का भी इस्तेमाल करते हैं, जिससे मधुमक्खियां शांत हो जाती हैं. इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा पसीना नहीं बहा रहा है या परफ्यूम नहीं लगाया है, तो मधुमक्खियां परेशान नहीं होती हैं. हालांकि लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि मधुमक्खियां अगर काट लें, तो गंभीर एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है. अगर यह किसी प्रोफेशनल बीकीपर द्वारा किया गया है, तो इसमें खास ट्रेन्ड स्किल और तैयारी शामिल होती है. आम लोगों के लिए इस तरह का जोखिम उठाना खतरनाक हो सकता है.
इस बारे में क्या है डॉक्टर की राय?
नई दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के सीनियर फिजीशियन डॉ. राकेश गुप्ता ने Bharat.one को बताया कि अगर किसी व्यक्ति को मधुमक्खियां नहीं काट रही हैं, तो हो सकता है कि उसने कोई रिपेलेंट क्रीम या तेल का इस्तेमाल किया हो. कई चीजें ऐसी होती हैं, जिनकी गंध से मधुमक्खियां नहीं काटती हैं और ऐसी चीजें स्किन पर लगाने के बाद ऐसा हो सकता है. हालांकि मेडिकल साइंस में ऐसा कुछ भी नहीं बताया गया है, जिससे यह साबित हो कि किसी व्यक्ति को मधुमक्खियां न काटें. लोगों को इस तरह की चीजें देखकर बिल्कुल नहीं दोहरानी चाहिए और मधुमक्खियों से दूरी बनाकर रखना चाहिए.
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-hundreds-of-bees-sit-on-man-face-without-stinging-here-is-why-doctor-opinion-on-bulandshahr-man-photo-ws-l-9605742.html