Last Updated:
Doctor Tips To Whiten Private part Skin: प्राइवेट पार्ट की स्किन काला होना एक कॉमन समस्या है, जो हाइपरपिगमेंटेशन, फ्रिक्शन, टाइट कपड़ों और हार्मोनल बदलाव की वजह से होती है. कुछ आसान तरीकों से इस स्किन को साफ किया जा सकता है.

यूपी के कानपुर स्थित जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर और डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. युगल राजपूत ने Bharat.one को बताया कि प्राइवेट पार्ट की स्किन काली होने की सबसे बड़ी वजह हाइपरपिगमेंटेशन है. जब हमारी स्किन में मेलानिन ज्यादा बनने लगता है, तब यह कंडीशन पैदा हो जाती है. मेलानिन की अधिकता से स्किन का कलर डार्क हो जाता है. प्राइवेट पार्ट की स्किन बहुत सेंसिटिव होती है और कई बार फ्रिक्शन के कारण भी स्किन कलर डार्क हो जाता है. ज्यादा टाइट कपड़े पहनने, प्राइवेट पार्ट की सही तरीके से साफ-सफाई न करने और हार्मोनल बदलाव से भी प्राइवेट पार्ट की स्किन काली हो सकती है. महिलाओं में गर्भावस्था, पीरियड्स या पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) जैसी हार्मोनल समस्याओं से भी यह परेशानी हो सकती है.
प्राइवेट पार्ट को सफेद बनाने के टिप्स | Tips To Whiten Private Part Area
बेसन (Gram Flour) : बेसन और पानी का गाढ़ा पेस्ट बनाकर काले हिस्से पर लगाएं. जब यह सूख जाए तो गुनगुने पानी से धो लें. यह प्रक्रिया हफ्ते में 2-3 बार करें. बेसन त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाकर रंगत निखारता है और कालेपन को कम करता है. यह त्वचा को साफ और चमकदार बनाने में मददगार होता है.
संतरे का रस और हल्दी (Orange Juice and Turmeric) : हल्दी त्वचा को हल्का करने का प्राचीन घरेलू उपाय है, जबकि संतरे का रस एक प्राकृतिक ब्लीच की तरह काम करता है. एक तिहाई संतरे का रस निकाल लें और इसमें चुटकीभर हल्दी मिलाकर प्रभावित हिस्से पर लगाएं. जब यह सूख जाए, तब पानी से धो लें. यह नुस्खा प्राइवेट पार्ट एरिया के कालेपन को कम कर त्वचा को निखारता है और चमकदार बनाता है.
आलू (Potatoes) : आलू में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते हैं जो कालेपन को दूर करते हैं. आलू की स्लाइस काटकर प्रभावित हिस्से पर गोल-गोल मसाज करें. यह त्वचा को हल्का करता है और उसे प्राकृतिक रूप से चमकदार बनाता है. नियमित उपयोग से त्वचा का रंग धीरे-धीरे निखरता है और दाग-धब्बे कम होते हैं.

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स…और पढ़ें
अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-why-private-parts-skin-is-dark-dermatologist-dr-yugal-rajput-share-tips-to-whitening-female-private-area-ws-l-9625201.html