Monday, September 22, 2025
27 C
Surat

Why Private Part Skin is black in female | Dr Yugal Rajput share whitening tips of dark private area | महिलाओं में प्राइवेट पार्ट की स्किन काली क्यों हो जाती है


Last Updated:

Doctor Tips To Whiten Private part Skin: प्राइवेट पार्ट की स्किन काला होना एक कॉमन समस्या है, जो हाइपरपिगमेंटेशन, फ्रिक्शन, टाइट कपड़ों और हार्मोनल बदलाव की वजह से होती है. कुछ आसान तरीकों से इस स्किन को साफ किया जा सकता है.

प्राइवेट पार्ट की स्किन क्यों हो जाती है काली, इसे सफेद बनाने के लिए क्या करेंआलू से प्राइवेट एरिया में मसाज करने से स्किन का कालापन दूर हो सकता है.
How To Whiten Private Part Skin: अक्सर लोग प्राइवेट पार्ट के कालेपन से परेशान रहते हैं. लोगों के शरीर के अधिकतर हिस्सों की रंगत फेयर होने के बावजूद प्राइवेट एरिया डार्क रहता है. इसकी कई वजह हो सकती हैं और यह समस्या महिलाओं में भी काफी होती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो मेडिकल कंडीशंस के अलावा सही तरीके से साफ-सफाई न करने और इंफेक्शन से भी प्राइवेट पार्ट की स्किन काली हो सकती है. बढ़ती उम्र और धूप के संपर्क में आने से भी प्राइवेट पार्ट की स्किन का रंग गहरा हो सकता है. अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं, तो डॉक्टर से इसकी वजह और इससे निजात पाने के तरीके जान लेते हैं. इन तरीकों से आप अपने प्राइवेट पार्ट की स्किन को साफ बना सकते हैं.

यूपी के कानपुर स्थित जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर और डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. युगल राजपूत ने Bharat.one को बताया कि प्राइवेट पार्ट की स्किन काली होने की सबसे बड़ी वजह हाइपरपिगमेंटेशन है. जब हमारी स्किन में मेलानिन ज्यादा बनने लगता है, तब यह कंडीशन पैदा हो जाती है. मेलानिन की अधिकता से स्किन का कलर डार्क हो जाता है. प्राइवेट पार्ट की स्किन बहुत सेंसिटिव होती है और कई बार फ्रिक्शन के कारण भी स्किन कलर डार्क हो जाता है. ज्यादा टाइट कपड़े पहनने, प्राइवेट पार्ट की सही तरीके से साफ-सफाई न करने और हार्मोनल बदलाव से भी प्राइवेट पार्ट की स्किन काली हो सकती है. महिलाओं में गर्भावस्था, पीरियड्स या पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) जैसी हार्मोनल समस्याओं से भी यह परेशानी हो सकती है.

प्राइवेट पार्ट को सफेद बनाने के टिप्स | Tips To Whiten Private Part Area

योगर्ट (Yoghurt) : योगर्ट और दही त्वचा के कालेपन को कम करने में मदद करते हैं. इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा की रंगत निखारता है और जलन या दाद-खाज जैसी समस्याओं को शांत करता है. प्रभावित जगह पर दही 10-15 मिनट के लिए लगाएं और फिर गुनगुने पानी से धो लें. इसे नियमित करने से त्वचा हल्की और मुलायम बनती है.

बेसन (Gram Flour) : बेसन और पानी का गाढ़ा पेस्ट बनाकर काले हिस्से पर लगाएं. जब यह सूख जाए तो गुनगुने पानी से धो लें. यह प्रक्रिया हफ्ते में 2-3 बार करें. बेसन त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाकर रंगत निखारता है और कालेपन को कम करता है. यह त्वचा को साफ और चमकदार बनाने में मददगार होता है.

एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel) : एलोवेरा जेल में मिनरल्स और विटामिन्स होते हैं, जो कोलेजन को बढ़ावा देते हैं और कालेपन को हल्का करते हैं. प्रभावित क्षेत्र पर रोजाना 20-30 मिनट तक जेल लगाएं. यह त्वचा को ठंडक देता है, नमी बनाए रखता है और दाग-धब्बों को कम करता है. एलोवेरा प्राकृतिक उपाय है जो त्वचा को स्वस्थ बनाता है.

संतरे का रस और हल्दी (Orange Juice and Turmeric) : हल्दी त्वचा को हल्का करने का प्राचीन घरेलू उपाय है, जबकि संतरे का रस एक प्राकृतिक ब्लीच की तरह काम करता है. एक तिहाई संतरे का रस निकाल लें और इसमें चुटकीभर हल्दी मिलाकर प्रभावित हिस्से पर लगाएं. जब यह सूख जाए, तब पानी से धो लें. यह नुस्खा प्राइवेट पार्ट एरिया के कालेपन को कम कर त्वचा को निखारता है और चमकदार बनाता है.

गुलाबजल और चंदन (Rosewater and Sandalwood) : चंदन त्वचा की रंगत ठीक करने में मदद करता है और गुलाबजल त्वचा को नमी देता है. गुलाबजल और चंदन पाउडर को मिलाकर पेस्ट बनाएं और प्रभावित जगह पर लगाएं. सूखने पर धो लें. यह उपाय त्वचा को ठंडक देने के साथ-साथ कालेपन को कम करता है और त्वचा को मुलायम बनाता है.

आलू (Potatoes) : आलू में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते हैं जो कालेपन को दूर करते हैं. आलू की स्लाइस काटकर प्रभावित हिस्से पर गोल-गोल मसाज करें. यह त्वचा को हल्का करता है और उसे प्राकृतिक रूप से चमकदार बनाता है. नियमित उपयोग से त्वचा का रंग धीरे-धीरे निखरता है और दाग-धब्बे कम होते हैं.

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स…और पढ़ें

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

प्राइवेट पार्ट की स्किन क्यों हो जाती है काली, इसे सफेद बनाने के लिए क्या करें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-why-private-parts-skin-is-dark-dermatologist-dr-yugal-rajput-share-tips-to-whitening-female-private-area-ws-l-9625201.html

Hot this week

Topics

Sharadiya Navratra special importance of Maharatri Nisha Puja

Last Updated:September 22, 2025, 21:39 ISTMaharatri Nisha Puja...

Easy dal recipe। आसान दाल रेसिपी

Last Updated:September 22, 2025, 21:19 ISTQuick Dal Recipe:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img