Home Lifestyle Health Winter Diet Tips: सर्दी से बचना है…तो इन चीजों को आज ही...

Winter Diet Tips: सर्दी से बचना है…तो इन चीजों को आज ही खाना कर दें बंद! जानें क्या खाने से मिलेगी शरीर को ताकत

0



Winter Diet Tips:  सर्दी का मौसम चल रहा है. ऐसे में अगर आप अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें. Bharat.one से बात करते हुए आयुर्वेदिक यूनानी के चिकित्सक प्रभारी सत्येंद्र कुमार साहू बताते हैं कि इस समय शिशिर ऋतु चल रही है. ऋतुएं 6 प्रकार की होती हैं.

इस ऋतु में यदि आप हैवी खाना के साथ अपनी दिन की शुरुआत करते हैं तो आपका दिन अच्छा बीतेगा.

इस मौसम में सुबह खाएं ये खाना
शिशिर ऋतु में दिन की शुरुआत हैवी खाना खाने के साथ करने की सलाह दी जाते हैं. सत्येंद्र कुमार साहू कहते हैं कि शिशिर ऋतु में शरीर की अष्ट रागिनी तीव्र हो जाती है. तीव्र होकर अपनी ही स्वयं धातुओं को जलाने लगती है. इससे शरीर में कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होने लगती हैं जैसे जोड़ों का दर्द करना समेत कई और बीमारियां.

क्या खाएं और क्या न खाएं
सत्येंद्र कुमार साहू बताते हैं कि शिशिर ऋतु में पोषक पदार्थ का सेवन करना चाहिए. जैसे की इसमें आहार, मधुर अम्ल, लवण, नमकीन, स्निग्ध व उष्ण अन्य खान पान का सेवन करना चाहिए. जैसे की चावल में पुराने चावल का प्रयोग न करें. नए चावल का प्रयोग करें. उड़द की दाल, मसूर की दाल, व मटर दाल अवश्य खाएं.  क्योंकि देखा जा रहा है लोग मटर की दाल खाना कम कर दिए हैं जो की काफी फायदेमंद होता है.

इसे भी पढ़ें – पानी नहीं…सुबह-सुबह पीएं ये 3 गर्म ड्रिंक्स, छूमंतर हो जाएगा वजन, चमक उठेगी स्किन!

सुबह क्या खाना रहेगा सही
मक्के की रोटी, घी, हरी सब्जी में मेथी, बथुआ, पालक, सरसों का सेवन अवश्य करें. सुबह मेवे का लड्डू और संभव हो तो गाजर का हलवा का सेवन करें जिससे आपकी सेहत ठंड के मौसम में सही बनी रहे.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-winter-diet-tips-to-get-rid-of-diseases-sardi-mai-kya-nahi-khaye-local18-8933087.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version