Last Updated:
Winter Health Care Tips: सर्दी शुरू होते ही यह फल बाजार में दिखने लगता है. इसे ठंड का सुपरफूड भी कहते हैं. इसके सेवन इम्यूनिटी मजबूत होती है, पेट साफ होता है. आयुर्वेद में इसके तमाम लाभ बताए गए हैं. आप भी जानें और इसका सेवन जरूर करें. बस इस फल को रात में न खाएं. क्योंकि, इसकी तासीर ठंडी होती जो ठंड में नुकसान भी कर सकती है.
Winter Health Care Tips: सर्दियों के साथ ही बाजार और बगीचों में अमरूद की बहार लग जाती है. इसे ठंड का सुपरफूड कहा जाता है. आयुर्वेद के अनुसार, ठंड के मौसम में अमरूद का सेवन गला रोग, पेट की समस्या, दांत और मुंह के छालों में राहत देता है. सही तरीके से इसका सेवन कई बीमारियों को दूर करने में मददगार साबित होता है.
फल, फूल, जड़, छाल सबकुछ उपयोगी
आयुर्वेद डॉ. संतोष मौर्य बताते हैं कि अमरूद, जिसे निमाड़ क्षेत्र में “जाम फल” भी कहा जाता है, के पत्ते, फल, फूल, जड़ और छाल सभी उपयोगी हैं. यह फल बारहमासी होने के बावजूद सर्दियों में ज्यादा उपलब्ध होता है. आयुर्वेद के अनुसार, इसका नियमित सेवन गले के रोग, पेट की समस्याओं, दांत दर्द और मुंह के छालों में काफी लाभदायक है.
इन रोगों पर भी फायदेमंद
अमरूद के पत्तों का काढ़ा बनाकर पीने से गले और दांतों के रोगों में राहत मिलती है. पत्तों को चबाने से मुंह के छालों में आराम मिलता है. इसके अलावा, विटामिन सी और मिनरल्स से भरपूर अमरूद को सीधे खाने के अलावा चटनी बनाकर भी खाया जा सकता है. यह स्वाद में अच्छा होने के साथ-साथ शरीर को पोषण भी देता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है.
इस तरह करे अमरूद का सेवन
डॉ. मौर्य का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति का पेट साफ नहीं है तो उसे अमरूद के बीज निकालकर फल का सेवन करना चाहिए और उसके बाद गुनगुना पानी पीना चाहिए. सर्दी और जुकाम से पीड़ित व्यक्ति को भी बीज निकालकर अमरूद खिलाने के बाद पानी देने से बीमारी में राहत मिलती है. इस तरह अमरूद ठंड के मौसम में एक प्राकृतिक और असरदार उपाय के रूप में शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-winter-season-guava-fruit-superfood-make-strong-healthy-only-avoid-eating-at-night-local18-9777084.html







