Home Lifestyle Health Winter healthy vegetables list: सर्दियों में पालक खाने के फायदे और पोषण...

Winter healthy vegetables list: सर्दियों में पालक खाने के फायदे और पोषण के लाभ

0


Last Updated:

Winter healthy vegetables list: सर्दियों में Spinach विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है, जो इम्यूनिटी, हड्डियों और त्वचा को मजबूत बनाता है. डाइट में पालक और अन्य सब्जियां जरूर शामिल करें.

Winter healthy vegetables list: सर्दियों में हमारे शरीर को न केवल गर्म रखने की जरूरत होती है बल्कि रोगों से लड़ने के लिए पोषण की भी आवश्यकता बढ़ जाती है. इस मौसम में बाजार में तरह-तरह की सब्जियां आती हैं, लेकिन कुछ सब्जियां इतनी पौष्टिक होती हैं कि इन्हें डाइट में शामिल करना बहुत जरूरी है. ठंड के मौसम में सबसे पौष्टिक और स्वास्थ्यवर्धक सब्जी पालक (Spinach) मानी जाती है. यह सिर्फ स्वादिष्ट नहीं बल्कि विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है, जो शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाती है.

पालक में विटामिन A, C, K और फोलेट की भरपूर मात्रा होती है. विटामिन A आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद करता है और सर्दियों में आंखों को होने वाली जलन और खारापन कम करता है. विटामिन C इम्यूनिटी बढ़ाता है और शरीर को वायरल और बैक्टीरियल संक्रमण से बचाता है. विटामिन K हड्डियों को मजबूत बनाता है और फोलेट गर्भवती महिलाओं के लिए बेहद जरूरी है. इसके अलावा पालक में आयरन और कैल्शियम भी पर्याप्त मात्रा में होता है, जो शरीर को ऊर्जा देने के साथ-साथ हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाता है.

सर्दियों में शरीर अक्सर सुस्त और कमजोर महसूस करता है, ऐसे में पालक खाने से शक्ति और ताजगी बनी रहती है. इसे सब्जी, सूप, परांठा या सैंडविच में शामिल किया जा सकता है. पालक में मौजूद फाइबर पाचन को सही बनाए रखता है और कब्ज जैसी समस्याओं से बचाता है.इसके अलावा, पालक में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो शरीर में जमा हुए हानिकारक फ्री रेडिकल्स को हटाते हैं और त्वचा को स्वस्थ और ग्लोइंग बनाए रखते हैं.

पोषण की दृष्टि से पालक को अन्य ठंडी सब्जियों जैसे मूली, गाजर, मेथी और शिमला मिर्च के साथ मिलाकर खाने से और भी ज्यादा फायदा मिलता है. ये सब्जियां न केवल शरीर को गर्म रखती हैं बल्कि विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट्स का संतुलित मिश्रण प्रदान करती हैं. डाइट में नियमित रूप से पालक और सर्दियों की अन्य सब्जियों को शामिल करने से शरीर फिट, रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत और ऊर्जा बनी रहती है.

सर्दियों में पौष्टिकता के लिहाज से पालक सबसे उपयुक्त सब्जी मानी जाती है, इसलिए इसे अपनी डाइट का हिस्सा जरूर बनाएं. यह न केवल स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है बल्कि इसे बनाने के कई आसान तरीके भी हैं. चाहे आप इसे सूप में डालें, परांठे में भरें या हल्की भाजी के रूप में पकाएं, पालक हर रूप में शरीर को ऊर्जा और पोषण देने का काम करता है. इस सर्दी, अपने खाने में पालक और अन्य ठंडी सब्जियों को शामिल करके अपने शरीर को स्वस्थ, मजबूत और फिट रखें.

Vividha Singh

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

ठंड में कौनसी सब्जी होती है सबसे पौष्टिक, डाइट में जरूर करें शामिल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-spinach-nutrition-benefits-in-winter-boost-immunity-and-energy-ws-ekl-9766980.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version