Home Lifestyle Health world heart day 2025: हार्ट अटैक आते ही काम करेगी सिर्फ 1...

world heart day 2025: हार्ट अटैक आते ही काम करेगी सिर्फ 1 रुपए की ये गोली! बिहार के हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर ने बताया रामबाण फार्मूला – Bihar News

0


Last Updated:

what is emergency treatment for heart attack: आज कल हार्ट अटैक के मामले काफी ज्यादा बढ़ रहे हैं. बुजुर्गों की बात छोड़िए आए दिन चलते फिरते और नाचते-कूदते युवा लोग हार्ट अटैक के शिकार हो रहे हैं. कई बार तो लोगों को हॉस्पिटल पहुंचाने का भी समय नहीं मिलता और मरीज की जान चली जाती है. ऐसी स्थिति में कई बार लोग सीपीआर और कुछ जरूरी शुरुआती दवाई देकर मरीज को हॉस्पिटल तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं.

बेगूसराय: विश्व हृदय दिवस हर वर्ष 29 सितंबर को मनाया जाता है. इस मौके पर Bharat.one ने अपने दर्शकों के लिए खास रिपोर्ट तैयार की है. इसके लिए हमने उत्तर बिहार के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ और IMA सचिव डॉ. पंकज कुमार सिंह से जानकारी ली. डॉक्टर पंकज ने हार्ट अटैक से बचाव के महत्वपूर्ण टिप्स साझा किए. मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, हृदयाघात के बाद पहले 24 घंटे में लगभग 25 फीसदी मरीजों की मौत हो जाती है. मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर, तनाव और कोलेस्ट्रॉल इसके प्रमुख कारण माने जाते हैं. अक्सर लोग सीने में दर्द या सांस फूलने को गैस की समस्या समझ लेते हैं, जबकि यह शुरुआती हार्ट अटैक का संकेत भी हो सकता है.

1 रुपए की गोली से बच सकती है जान
डॉ. पंकज कुमार सिंह बताते हैं कि ऐसे गंभीर हालात में एक रुपये की साधारण दवा आपकी जान बचाने में मदद कर सकती है. जब छाती में तेज दर्द, भारीपन या सांस फूलने जैसे लक्षण शुरू हों, तो तुरंत पानी के साथ डिस्प्रिन की गोली लेनी चाहिए. इसके अलावा सॉलिटेरेड नामक टैबलेट को जीभ के नीचे रखकर घुलने दें. मेडिकल भाषा में इसे “लोडिंग डोज” कहा जाता है. इससे हृदय की धमनियों में खून का थक्का टूटने की संभावना बढ़ जाती है और डॉक्टर तक पहुंचने तक मरीज की जान सुरक्षित रह सकती है.

क्यों जरूरी है ये प्राथमिक कदम
डॉ. पंकज कुमार सिंह बताते हैं कि कई बार मरीज और डॉक्टर के बीच की दूरी काफी लंबी होती है, ऐसे में इलाज शुरू होने में देर हो जाती है. ऐसे समय में यह शुरुआती दवा देना बेहद जरूरी है. यही कारण है कि अस्पतालों में भी हृदय रोगियों को इमरजेंसी में सबसे पहले यही लोडिंग डोज दी जाती है और उसके बाद आगे का इलाज शुरू होता है. यह उपाय मरीज की जान बचाने की संभावना को 25 फीसदी तक बढ़ा देता है.

हृदय रोग आज के समय में बड़ी चुनौती बन चुका है. हालांकि, जागरूकता और समय पर उठाए गए कदम से मौत के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है. डॉ. पंकज कुमार सिंह का सुझाव कभी भी किसी के लिए जीवनदान बन सकता है. सिर्फ ₹1 की गोली आपके जीवन को बचा सकती है. इसे हर किसी को जानना चाहिए. अपने परिचितों और दोस्तों के साथ भी खासकर हृदय रोगियों तक यह जानकारी जरूर पहुंचाएं. आप इस जानकारी को जहां भी पढ़ें तो करीबियों को शेयर कर सकते हैं और इसके बारे में जागरूक भी कर सकते हैं. अपने घर के सदस्यों को भी बता सकते हैं जिससे कि कभी इमरजेंसी स्थिति में वो इसके जरिए मदद कर सकें.

Rajneesh Singh

जी न्यूज, इंडिया डॉट कॉम, लोकमत, इंडिया अहेड, न्यूज बाइट्स के बाद अब न्यूज 18 के हाइपर लोकल सेगमेंट Bharat.one के लिए काम कर रहा हूं. विभिन्न संस्थानों में सामान्य खबरों के अलावा टेक, ऑटो, हेल्थ और लाइफ स्टाइल बीट…और पढ़ें

जी न्यूज, इंडिया डॉट कॉम, लोकमत, इंडिया अहेड, न्यूज बाइट्स के बाद अब न्यूज 18 के हाइपर लोकल सेगमेंट Bharat.one के लिए काम कर रहा हूं. विभिन्न संस्थानों में सामान्य खबरों के अलावा टेक, ऑटो, हेल्थ और लाइफ स्टाइल बीट… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

world heart day 2025: हार्ट अटैक आते ही काम करेगी सिर्फ 1 रुपए की ये गोली!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-heart-attack-immediate-emergency-treatment-medicine-disprin-and-sorbitrate-world-heart-day-2025-local18-ws-l-9676544.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version