Last Updated:
International womens day : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को सरकार अनूठे तरीके से मना रही है. इस मौके पर देशभर में कई आयोजन होने हैं. ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत सभी स्मारकों के लिए खास तैयारी है.

ताजमहल
हाइलाइट्स
- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ताजमहल में निःशुल्क प्रवेश मिलेगा.
- आगरा के सभी स्मारकों में निःशुल्क प्रवेश की सुविधा होगी.
- ताजमहल के मुख्य मकबरे के लिए 200 रुपये का टिकट लगेगा.
आगरा. पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ताजमहल, आगरा का किला और फतेहपुर सीकरी जैसे विश्व प्रसिद्ध जगहों समेत सभी स्मारकों में प्रवेश निःशुल्क होगा. आगरा में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. पर्यटन के लिहाज से ये देश के सबसे व्यस्त शहरों में से एक है. पिछले तीन साल से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भी ताजमहल समेत अन्य स्मारकों में प्रवेश निःशुल्क रहता है. हालांकि कुछ जगहों के लिए टिकट लगता है. ताजमहल के मुख्य प्लेटफार्म पर जाने का टिकट पर्यटकों को खरीदना होगा. टिकट को लेकर कोई भ्रम न रहे, इसके लिए अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने आदेश जारी किया है.
डॉ. राजकुमार पटेल ने सभी केंद्रीय संरक्षित स्मारकों, पुरातत्व स्थलों के लिए ये आदेश जारी किया है. इस आदेश में कहा गया है कि ताजमहल में मुख्य मकबरे पर प्रवेश के लिए पर्यटकों को 200 रुपये का टिकट खरीदना होगा. ताज में केवल स्मारक में प्रवेश ही निःशुल्क रहेगा.
आगरा में पर्यटक ताजमहल, आगरा का किला, फतेहपुर सीकरी, मेहताब बाग, एत्मादुद्दौला का मकबरा, अकबर का मकबरा और मरियम के मकबरा में निःशुल्क प्रवेश कर पाएंगे. इससे पहले केवल विश्व धरोहर दिवस और विश्व धरोहर सप्ताह में ही पर्यटकों को नि:शुल्क प्रवेश मिल पाता था, लेकिन पिछले तीन साल से यहां अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भी नि:शुल्क प्रवेश मिलने लगा है.
Agra,Uttar Pradesh
March 08, 2025, 16:49 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-international-womens-day-tourists-will-get-free-entry-to-taj-mahal-local18-9085202.html