Home Travel आसान हुआ काम, अब राह चलते बुक करें रेल टिकट, आपका मोबाइल...

आसान हुआ काम, अब राह चलते बुक करें रेल टिकट, आपका मोबाइल फोन ही है आपका टिकट

0


जयपुर. ट्रेन यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेलयात्री अपने मोबाइल फोन से राह चलते प्लेटफॉर्म और जनरल टिकट बुक कर सकेंगे. पहले रेलवे लाइन से कम से कम 20 मीटर की दूरी पर ही टिकट बना सकते थे. रेलवे यूटीएस ऐप लेकर आया है जो जनता में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.

प्रमुख स्टेशनों पर वाणिज्य विभाग के कर्मचारी यात्रियों को यूटीएस ऐप के बारे में जानकारी दे रहे हैं. ताकि यात्रियों को टिकट बनाने में आसानी रहे. यूटीएस ऐप की प्रक्रिया को और आसान बनाने के लिए रेलवे बोर्ड की ओर से नियमों में बदलाव किए गए हैं.

प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर कटवाएं टिकट
नए बदलाव के अनुसार अब यात्री यूटीएस ऐप के माध्यम से रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़े रहकर जनरल टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट बना सकते हैं. पहले रेल लाइन से कम से कम 20 मीटर की दूरी से ही टिकट बना सकते थे.

यूटीएस ऐप से करोड़ों का मुनाफा
जयपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप (UTS On Mobile App) की सुविधा उपलब्ध है. वाणिज्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मीणा ने बताया टिकट लेने का यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप रेल यात्रियों के बीच लोकप्रिय होने लगा है. काफी यात्री इस मोबाइल ऐप का उपयोग कर रहे हैं. ऐप से अनारक्षित रेल टिकट बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.

27 लाख यात्रियों ने यूज किया ऐप
जयपुर मंडल पर 1 जनवरी 2024 से 30 जून 2024 तक 26 लाख 86 हजार से अधिक यात्रियों ने यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से अनारक्षित टिकट बुक किए. इससे रेलवे को 5 करोड़ 26 लाख 84 हजार रुपए की आय हुई.

मोबाइल ऑफलाइन होने पर भी दिखेगा टिकट
यूटीएस ऐप से अनारक्षित टिकटों की बुकिंग, सीजन टिकट, सीजन टिकट रिन्यु, पेपर टिकट और पेपरलेस टिकिट दोनों प्रकार के टिकिट बुक कर सकते हैं. बुक किए टिकटों की डिटेल भी चेक कर सकते हैं. रेलवे के अनुसार आपका मोबाइल ही आपका टिकट होगा. मोबाइल ऑफलाइन मोड में होने पर भी टिकट दिखाई देगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/rajasthan/jaipur-railway-news-now-book-rail-tickets-on-the-road-with-uts-app-your-mobile-phone-is-your-ticket-8474029.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version