Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

उदयपुर का ये है हिडन मानसून डेस्टिनेशन, प्रकृति की गोद में सुकून भरे पल बिताने का परफेक्ट स्पॉट


Last Updated:

Udaipur Tourist Destinations: उदयपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित अलसीगढ़ मानसून के मौसम में एक छिपा हुआ स्वर्ग बनकर उभर रहा है. यह जगह हरियाली से ढकी पहाड़ियों, शांत झीलों और बहती जलधाराओं के कारण पर्यटकों को खासा आकर्षित कर रही है. पुराने किले के पास बसा यह इलाका अब ट्रैकिंग, फोटोग्राफी और नेचर लवर्स के लिए एक नया फेवरेट स्पॉट बनता जा रहा है. मानसून में यहां की प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक होती है. वीकेंड पर यहां पिकनिक मनाने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है.

news 18

मानसून का मौसम और हरे-भरे पहाड़ ये दो चीजें अगर किसी एक जगह पर मिल जाए, तो वह किसी जन्नत से कम नहीं लगती. उदयपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित अलसीगढ़ एक ऐसा ही हिडन टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनकर उभर रहा है. यहां की मनाेरम वादियां मन माेह लेती है.

news 18

यह स्थान अपनी प्राकृतिक सुंदरता, हरियाली से ढकी पहाड़ियां और शांत जलस्रोतों की वजह से इन दिनों पर्यटकों और लोकल निवासियों के बीच खासा लोकप्रिय होता जा रहा है. यहां लगातार पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अलसीगढ़ का शांत वातारण पर्यटकों को सुकून देता है.

news 18

अलसीगढ़, दरअसल एक पुराने किले से जुड़ा क्षेत्र है, जो अब मानसून टूरिज्म का नया केंद्र बनता जा रहा है. यहां चारों तरफ फैली हरियाली, छोटे-छोटे तालाब और पहाड़ियों के बीच से बहती जलधाराएं मानसून के दौरान दृश्य को और भी जीवंत बना देती है.

news 18

शहर की भीड़-भाड़ और शोर-शराबे से दूर, यह स्थान सुकून और प्रकृति की गोद में कुछ वक्त बिताने का बेहतरीन विकल्प बनता जा रहा है. शहरवासी खासकर वीकेंड्स पर यहां परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आते हैं.

news 18

यहां आकर ट्रैकिंग, फोटोग्राफी और प्राकृतिक दृश्यों का आनंद लेते हैं. कुछ स्थानीय लोगों ने तो यहां छोटी-छोटी टूर गाइडिंग सेवाएं भी शुरू कर दी हैं, जिससे इस क्षेत्र की पहचान अब धीरे-धीरे व्यापक होती जा रही है.

news 18

अभी यह क्षेत्र पर्यटन विभाग की आधिकारिक सूची में शामिल नहीं है, लेकिन इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए संभावना है कि आने वाले समय में इसे विकसित मानसून टूरिस्ट पॉइंट के रूप में शामिल किया जाए.

news 18

अलसीगढ़ उन लोगों के लिए आदर्श स्थल है जो प्रकृति से जुड़ना चाहते हैं. हरियाली और शांति का अनुभव करना चाहते हैं और साथ ही मानसून के असली सौंदर्य को नजदीक से देखना चाहते हैं ताे यहां परिवार के साथ आ सकते हैं.

homelifestyle

जन्नत से कम नहीं है उदयपुर की यह जगह, हरियाली के बीच सुकून का बना नया ठिकाना


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-alsigarh-udaipur-nearby-hidden-monsoon-tourist-destination-with-green-hills-and-water-streams-local18-9547005.html

Hot this week

हैदराबाद सरस मेला 2025: भारत की कला और महिला कारीगरों का उत्सव.

हैदराबाद. पूरे भारत की कला, शिल्प और संस्कृति...

काले जादू के लक्षण और उपाय । Symptoms of negative energy

Black Magic Effects: कभी-कभी ज़िंदगी में ऐसे दौर...

Topics

हैदराबाद सरस मेला 2025: भारत की कला और महिला कारीगरों का उत्सव.

हैदराबाद. पूरे भारत की कला, शिल्प और संस्कृति...

काले जादू के लक्षण और उपाय । Symptoms of negative energy

Black Magic Effects: कभी-कभी ज़िंदगी में ऐसे दौर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img