Home Travel उदयपुर का ये है हिडन मानसून डेस्टिनेशन, प्रकृति की गोद में सुकून...

उदयपुर का ये है हिडन मानसून डेस्टिनेशन, प्रकृति की गोद में सुकून भरे पल बिताने का परफेक्ट स्पॉट

0


Last Updated:

Udaipur Tourist Destinations: उदयपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित अलसीगढ़ मानसून के मौसम में एक छिपा हुआ स्वर्ग बनकर उभर रहा है. यह जगह हरियाली से ढकी पहाड़ियों, शांत झीलों और बहती जलधाराओं के कारण पर्यटकों को खासा आकर्षित कर रही है. पुराने किले के पास बसा यह इलाका अब ट्रैकिंग, फोटोग्राफी और नेचर लवर्स के लिए एक नया फेवरेट स्पॉट बनता जा रहा है. मानसून में यहां की प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक होती है. वीकेंड पर यहां पिकनिक मनाने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है.

मानसून का मौसम और हरे-भरे पहाड़ ये दो चीजें अगर किसी एक जगह पर मिल जाए, तो वह किसी जन्नत से कम नहीं लगती. उदयपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित अलसीगढ़ एक ऐसा ही हिडन टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनकर उभर रहा है. यहां की मनाेरम वादियां मन माेह लेती है.

यह स्थान अपनी प्राकृतिक सुंदरता, हरियाली से ढकी पहाड़ियां और शांत जलस्रोतों की वजह से इन दिनों पर्यटकों और लोकल निवासियों के बीच खासा लोकप्रिय होता जा रहा है. यहां लगातार पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अलसीगढ़ का शांत वातारण पर्यटकों को सुकून देता है.

अलसीगढ़, दरअसल एक पुराने किले से जुड़ा क्षेत्र है, जो अब मानसून टूरिज्म का नया केंद्र बनता जा रहा है. यहां चारों तरफ फैली हरियाली, छोटे-छोटे तालाब और पहाड़ियों के बीच से बहती जलधाराएं मानसून के दौरान दृश्य को और भी जीवंत बना देती है.

शहर की भीड़-भाड़ और शोर-शराबे से दूर, यह स्थान सुकून और प्रकृति की गोद में कुछ वक्त बिताने का बेहतरीन विकल्प बनता जा रहा है. शहरवासी खासकर वीकेंड्स पर यहां परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आते हैं.

यहां आकर ट्रैकिंग, फोटोग्राफी और प्राकृतिक दृश्यों का आनंद लेते हैं. कुछ स्थानीय लोगों ने तो यहां छोटी-छोटी टूर गाइडिंग सेवाएं भी शुरू कर दी हैं, जिससे इस क्षेत्र की पहचान अब धीरे-धीरे व्यापक होती जा रही है.

अभी यह क्षेत्र पर्यटन विभाग की आधिकारिक सूची में शामिल नहीं है, लेकिन इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए संभावना है कि आने वाले समय में इसे विकसित मानसून टूरिस्ट पॉइंट के रूप में शामिल किया जाए.

अलसीगढ़ उन लोगों के लिए आदर्श स्थल है जो प्रकृति से जुड़ना चाहते हैं. हरियाली और शांति का अनुभव करना चाहते हैं और साथ ही मानसून के असली सौंदर्य को नजदीक से देखना चाहते हैं ताे यहां परिवार के साथ आ सकते हैं.

homelifestyle

जन्नत से कम नहीं है उदयपुर की यह जगह, हरियाली के बीच सुकून का बना नया ठिकाना


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-alsigarh-udaipur-nearby-hidden-monsoon-tourist-destination-with-green-hills-and-water-streams-local18-9547005.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version