Home Travel राजस्थान में यहां है सबसे बड़ा फिश एक्वेरियम! 400 से ज्यादा प्रजातियां,...

राजस्थान में यहां है सबसे बड़ा फिश एक्वेरियम! 400 से ज्यादा प्रजातियां, 3D टनल का भी मिलेगा रोमांच

0


Last Updated:

Udaipur Fish Aquarium: उदयपुर के फतेहसागर झील के पास स्थित ‘अंडर द सन’ एक्वेरियम अब शहर का एक बड़ा पर्यटक आकर्षण बन चुका है. यह राजस्थान का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक फिश एक्वेरियम है, जहां 400 से ज्यादा मछलियों क…और पढ़ें

उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर अपने ऐतिहासिक किलों, महलों और झीलों के लिए तो प्रसिद्ध है ही, लेकिन अब यह शहर बच्चों और युवाओं के लिए भी एक अनोखा आकर्षण बन चुका है. शहर के फतेह सागर झील के नजदीक स्थित ‘अंडर द सन’ फिश एक्वेरियम इन दिनों पर्यटकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. यह एक्वेरियम राजस्थान का सबसे बड़ा और आधुनिक एक्वेरियम माना जाता है, जहां समुद्र की दुनिया को बेहद करीब से महसूस किया जा सकता है.

यहां पर 400 से अधिक प्रजातियों की रंग-बिरंगी मछलियां मौजूद हैं, जिनमें विदेशी प्रजातियों के साथ-साथ समुद्री जल की दुर्लभ मछलियां भी शामिल हैं. इन मछलियों को खासतौर पर विदेशों से लाकर यहां के माहौल के अनुकूल रखा गया है.एक्वेरियम का डिजाइन कुछ इस तरह किया गया है कि अंदर प्रवेश करते ही पर्यटक खुद को समुद्र के नीचे महसूस करते हैं.

3D वॉकथ्रू टनल एक्वेरियम है बेहद आकर्षक

‘अंडर द सन’ फिश एक्वेरियम में निऑन लाइट्स, ब्लू बैकग्राउंड और पारदर्शी ग्लास से बना फिश वॉकवे इस जगह को और भी रोमांचक बनाता है. पर्यटकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाली खासियत यहां का 3D वॉकथ्रू टनल एक्वेरियम है, जिसमें चलने के दौरान चारों ओर से मछलियां तैरती हुई नजर आती हैं. बच्चों के लिए यह अनुभव किसी जादुई दुनिया से कम नहीं होता है. इसके अलावा, टच पूल में बच्चों को मछलियों को छूने का मौका भी मिलता है, जिससे उनका रोमांच और भी बढ़ जाता है.

‘अंडर द सन’ एक्वेरियम रोजाना सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक खुला रहता है. टिकट शुल्क की बात करें तो बच्चों के लिए 100 रूपए, व्यस्कों के लिए 150 रूपए और विदेशी पर्यटकों के लिए 250 रूपए तय की गई है. यहां पर कैमरा ले जाने के लिए अलग से शुल्क देना होता है और समूह के लिए विशेष छूट भी दी जाती है. सुविधा के लिए यहां कैफेटेरिया, हैंडिक्राफ्ट स्टोर और बच्चों के खेलने के क्षेत्र भी उपलब्ध है. यदि आप अपने बच्चों के साथ उदयपुर आ रहे हैं, तो ‘अंडर द सन’ एक्वेरियम की यह यात्रा यादगार अनुभव जरूर होगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

राजस्थान में यहां है सबसे बड़ा फिश एक्वेरियम! जानें खासियत और टिकट दर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-under-the-sun-fish-aquarium-udaipur-new-tourist-spot-for-kids-and-families-near-fatehsagar-lake-local18-9546709.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version