Tuesday, September 23, 2025
25.5 C
Surat

ऊंट और घोड़े की सवारी के साथ झील का रोमांच, रेडाणा रण बना टूरिस्ट हॉटस्पॉट, ‘मिनी गोवा’ जैसी आएगी फीलिंग


Last Updated:

Barmer Tourist Destination: थार के तपते रेगिस्तान में अगर कोई आपको कहे कि यहां समंदर लहराता है तो शायद यकीन न हो. लेकिन बाड़मेर से 60 किमी दूर स्थित रेडाणा का रण हर साल 6 महीने तक खारे पानी की झील बनकर गोवा जैसा अनुभव दिलाता है. यहां करीब 4-5 किलोमीटर में दूर दूर तक पानी ही पानी नजर आएगा और यह इलाका मिनी गोवा जैसा नजर आने लगता है. खारा पानी, चमकती सफेद परतें, डूबते सूरज का दृश्य और पानी में ऊंट-घोड़े की सवारी इस जगह को एक अनूठा अनुभव देते हैं.

बाड़मेर जिला अस्पताल से 60 किमी दूर है यह

बाड़मेर शहर से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित रेडाणा का रण इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. आमतौर पर जहां थार के रेगिस्तान में सिर्फ तपती रेत और धोरों का सिलसिला नजर आता है, वहीं बरसात के बाद यह रण में बदल जाता है. यहां चारों तरफ खारे पानी की विशाल झील बन जाती है, जो करीब छह माह तक लोगों को समंदर जैसा नजारा देती है.

रेगिस्तान के धोरो के बीच यह नजारा हर किसी को करता है मोहित

बरसात का पानी जब आस-पास की पहाड़ियों से बहकर रण में जमा होता है तो यह इलाका बिल्कुल झील का रूप ले लेता है. 5 किलोमीटर से भी अधिक क्षेत्रफल में फैले इस पानी के बीच सफेद खार की परतें चमकती हैं और पर्यटक इसे देखकर मिनी गोवा कहने लगते हैं. पानी में डूबते सूरज का दृश्य, किनारों पर फैली रेत और बीच-बीच में उभरती लहरें यहां आने वालों का मन मोह लेती है.

उंट पर सवार होकर लेते है आनंद

इस जगह की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां उंट और घोड़ों की सवारी पानी में करवाई जाती है. पानी और रेगिस्तान का यह संगम पर्यटकों को रोमांच का अलग अनुभव देता है. स्थानीय लोग बताते हैं कि सर्दियों तक यहां पानी जमा रहता है और सैकड़ों लोग यहां पिकनिक, फोटोग्राफी और घूमने का आनंद लेने आते हैं.

पिकनिक,फोटोग्राफ़ी व घूमने का आनंद लेने के लिए पहुँचते है लोग

यहां रेत के बीच फैला अथाह पानी उस पर ऊंट और घोड़ों की सवारी और चारों ओर बिखरी खार की परतें… सब मिलकर इसे रेगिस्तान का मिनी गोवा बना देती है. इस साल हुई बारिश से यहां का नजारा मिनी गोवा सा नजर आने लगा है. 6 महीने तक यह झील के रूप में नजर आती है.

बरसात के दिनों में यह पर्यटकों से रहता है गुलजार

राजस्थान के दूसरे जिलों के अलावा गुजरात और महाराष्ट्र से भी लोग यहां आ रहे हैं. स्थानीय युवाओं के अनुसार, अगर इसे सही तरीके से पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए तो यह जगह रेगिस्तान में वॉटर टूरिज्म का नया हब बन सकती है.

जब तक बारिश का पानी रहता है अलग ही सुकून देता है

बरसात का पानी यहां हर साल जमा होता है और लगभग 6 महीने तक बना रहता है. जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है पानी सूखने लगता है और फिर रण अपनी पुरानी पहचान खारे मैदान में लौट आता है. लेकिन जब तक पानी है तब तक यह जगह रेगिस्तान के बीच समंदर का नजारा पेश करती है.

homelifestyle

रेगिस्तान में झील, रोमांच और सनसेट! रेडाणा रण बना टूरिस्ट का नया हॉटस्पॉट


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-radana-ka-rann-barmer-monsoon-hidden-lake-destination-mini-goa-ofi-desert-water-tourism-spot-in-rajasthan-local18-9547173.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img