Last Updated:
Barmer Tourist Destination: थार के तपते रेगिस्तान में अगर कोई आपको कहे कि यहां समंदर लहराता है तो शायद यकीन न हो. लेकिन बाड़मेर से 60 किमी दूर स्थित रेडाणा का रण हर साल 6 महीने तक खारे पानी की झील बनकर गोवा जैसा अनुभव दिलाता है. यहां करीब 4-5 किलोमीटर में दूर दूर तक पानी ही पानी नजर आएगा और यह इलाका मिनी गोवा जैसा नजर आने लगता है. खारा पानी, चमकती सफेद परतें, डूबते सूरज का दृश्य और पानी में ऊंट-घोड़े की सवारी इस जगह को एक अनूठा अनुभव देते हैं.
बाड़मेर शहर से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित रेडाणा का रण इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. आमतौर पर जहां थार के रेगिस्तान में सिर्फ तपती रेत और धोरों का सिलसिला नजर आता है, वहीं बरसात के बाद यह रण में बदल जाता है. यहां चारों तरफ खारे पानी की विशाल झील बन जाती है, जो करीब छह माह तक लोगों को समंदर जैसा नजारा देती है.
बरसात का पानी जब आस-पास की पहाड़ियों से बहकर रण में जमा होता है तो यह इलाका बिल्कुल झील का रूप ले लेता है. 5 किलोमीटर से भी अधिक क्षेत्रफल में फैले इस पानी के बीच सफेद खार की परतें चमकती हैं और पर्यटक इसे देखकर मिनी गोवा कहने लगते हैं. पानी में डूबते सूरज का दृश्य, किनारों पर फैली रेत और बीच-बीच में उभरती लहरें यहां आने वालों का मन मोह लेती है.
इस जगह की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां उंट और घोड़ों की सवारी पानी में करवाई जाती है. पानी और रेगिस्तान का यह संगम पर्यटकों को रोमांच का अलग अनुभव देता है. स्थानीय लोग बताते हैं कि सर्दियों तक यहां पानी जमा रहता है और सैकड़ों लोग यहां पिकनिक, फोटोग्राफी और घूमने का आनंद लेने आते हैं.
यहां रेत के बीच फैला अथाह पानी उस पर ऊंट और घोड़ों की सवारी और चारों ओर बिखरी खार की परतें… सब मिलकर इसे रेगिस्तान का मिनी गोवा बना देती है. इस साल हुई बारिश से यहां का नजारा मिनी गोवा सा नजर आने लगा है. 6 महीने तक यह झील के रूप में नजर आती है.
राजस्थान के दूसरे जिलों के अलावा गुजरात और महाराष्ट्र से भी लोग यहां आ रहे हैं. स्थानीय युवाओं के अनुसार, अगर इसे सही तरीके से पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए तो यह जगह रेगिस्तान में वॉटर टूरिज्म का नया हब बन सकती है.
बरसात का पानी यहां हर साल जमा होता है और लगभग 6 महीने तक बना रहता है. जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है पानी सूखने लगता है और फिर रण अपनी पुरानी पहचान खारे मैदान में लौट आता है. लेकिन जब तक पानी है तब तक यह जगह रेगिस्तान के बीच समंदर का नजारा पेश करती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-radana-ka-rann-barmer-monsoon-hidden-lake-destination-mini-goa-ofi-desert-water-tourism-spot-in-rajasthan-local18-9547173.html