Last Updated:
Places To Visit Near Mirzapur: आप भी सोच रहे हैं कि इस बार वीकेंड पर कहां जाया जाए, तो मिर्जापुर के आसपास मौजूद ये जगहें आपके लिए बढ़िया विकल्प हैं. यहां इतिहास, धर्म और प्राकृतिक सुंदरता सबकुछ मिलेगा. तो अगली बार सिर्फ मिर्जापुर वेब सीरीज देखने तक सीमित न रहें, बल्कि असली मिर्जापुर और इसके आसपास की खूबसूरती को खुद जाकर एक्सप्लोर करें.
मिर्जापुर का नाम आते ही सबसे पहले लोगों के दिमाग में वेब सीरीज का ख्याल आता है, लेकिन असली मिर्जापुर सिर्फ स्क्रीन तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके आसपास ऐसी कई हसीन और दिलचस्प जगहें मौजूद हैं जिन्हें देखकर आप दंग रह जाएंगे, अगर आप भी सोच रहे हैं कि वीकेंड पर कहीं छोटा सा ट्रिप करना है, तो मिर्जापुर के नजदीक मौजूद डेस्टिनेशन आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकते हैं.
यहां धार्मिक, ऐतिहासिक और नेचुरल ब्यूटी से भरे कई स्पॉट मिलेंगे जो आपकी ट्रिप को यादगार बना देंगे. अब वक्त आ गया है कि वेब सीरीज से आगे बढ़कर असली मिर्जापुर और इसके आस-पास की खूबसूरती को भी करीब से महसूस किया जाए.
वाराणसी (Varanasi)
मिर्जापुर से महज 60 किमी दूर वाराणसी एक ऐसा शहर है जो सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी पहचान रखता है. गंगा नदी के तट पर बसा यह शहर धार्मिकता और आध्यात्मिकता से भरपूर है. यहां काशी विश्वनाथ मंदिर, दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट और मणिकर्णिका घाट जैसी जगहें बेहद प्रसिद्ध हैं. इसके अलावा भारत माता मंदिर और रामनगर किला भी घूमने लायक जगहों में गिने जाते हैं. वाराणसी की खासियत सिर्फ मंदिरों और घाटों तक सीमित नहीं है, बल्कि यहां होने वाली गंगा आरती देखने लायक होती है. शाम के समय गंगा नदी में बोटिंग का मजा आपकी ट्रिप को और भी खास बना देगा.
सारनाथ (Sarnath)
वाराणसी से करीब 10 किमी की दूरी पर बसा सारनाथ बौद्ध धर्म का प्रमुख केंद्र माना जाता है. यह वह जगह है जहां भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था. धमेख स्तूप, अशोक स्तंभ और चौखंडी स्तूप यहां की खास पहचान हैं. इसके अलावा थाई मंदिर और मूलगंध कुटी विहार भी दर्शनीय स्थल हैं. इतिहास और शांति का बेहतरीन संगम सारनाथ में आपको मिलेगा. यहां मौजूद हिरण उद्यान भी घूमने वालों को काफी पसंद आता है. मिर्जापुर से लगभग 75 किमी की दूरी पर स्थित यह जगह एक दिन की ट्रिप के लिए एकदम सही मानी जाती है.
प्रयागराज (Prayagraj)
मिर्जापुर से करीब 88 किमी दूर प्रयागराज अपनी धार्मिक महत्ता के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों का संगम यहां की सबसे बड़ी पहचान है. हर 12 साल में लगने वाला महाकुंभ मेला करोड़ों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है. त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने का अनुभव अनोखा होता है. इसके अलावा खुसरो बाग, प्रयागराज फोर्ट, चंद्रशेखर आजाद पार्क और आनंद भवन जैसी जगहें इतिहास और संस्कृति की झलक दिखाती हैं, अगर आप धार्मिकता के साथ-साथ ऐतिहासिक महत्व भी देखना चाहते हैं तो प्रयागराज आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है.
नौगढ़ डैम (Naugarh Dam)
प्रकृति प्रेमियों के लिए नौगढ़ डैम एक शानदार जगह है. यह डैम चंदौली जिले में, मिर्जापुर से लगभग 113 किमी की दूरी पर स्थित है. 1956 में बने इस डैम का इस्तेमाल सिंचाई के लिए किया जाता है लेकिन धीरे-धीरे यह एक खूबसूरत पिकनिक स्पॉट भी बन गया है. मानसून के दौरान यहां का नजारा बेहद मनमोहक हो जाता है. हरे-भरे जंगल और चंद्रप्रभा वन्यजीव अभयारण्य इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. वीकेंड पर दोस्तों या परिवार के साथ यहां पिकनिक मनाने का अलग ही मजा है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-4-places-to-visit-near-mirzapur-in-weekend-mirzapur-ke-aas-pas-explore-kare-ye-jagah-ws-e-9547460.html