Last Updated:
Katrina Kaif luxury health resort Austria: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी फिटनेस और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में, उन्होंने ऑस्ट्रिया के एक शानदार हेल्थ रिजॉर्ट में समय बिताया और इसकी तस…और पढ़ें

यह रिजॉर्ट सिर्फ ऐशो-आराम ही नहीं, बल्कि हेल्थ सुधारने का भी परफेक्ट डेस्टिनेशन है.Image: Instagram-Katrina Kaif
हाइलाइट्स
- कैटरीना ऑस्ट्रिया के हेल्थ रिजॉर्ट में वेकेशन मनाने पहुंचीं हैं.
- इस रिजॉर्ट में एक रात का किराया करीब ₹2 लाख है.
- सुकून देती ये तस्वीरें फैन्स को खूब पसंद आ रही हैं.
Katrina Kaif luxury health resort Austria: बॉलीवुड की ग्लैमरस क्वीन कैटरीना कैफ इन दिनों न सिर्फ फिल्मों बल्कि अपने लग्जरी वेकेशन को लेकर भी सुर्खियों में हैं. इन दिनों वह ऑस्ट्रिया के Mayrlife Altaussee हेल्थ रिजॉर्ट में छुट्टियां मनाने पहुंचीं हैं और अपने स्टाइलिश वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की हैं. कभी बर्फीली वादियों में मस्ती, कभी पूल में स्वीमिंग और कभी सर्द मौसम में धूप सेंकती कैटरीना की ये तस्वीरें फैन्स को खूब पसंद आ रही हैं. इन्हीं तस्वीरों में सबसे ज्यादा चर्चा बटोर रही है एक टेबल कार्ड, जिस पर लिखा था – “Mrs Katrina Kaif”! ये छोटे-छोटे डिटेल्स वाकई फैंस को काफी पसंद आ रही है. आइए, जानें इस लग्जरी हेल्थ रिजॉर्ट की खासियत और यहां की खूबसूरती की झलक.
क्या खास है इस लग्जरी हेल्थ रिजॉर्ट में?
कैटरीना जिस Mayrlife Altaussee में ठहरी थीं, वह कोई मामूली रिजॉर्ट नहीं, बल्कि एक अवॉर्ड-विनिंग मेडिकल हेल्थ रिजॉर्ट है, जो सीधे लेक अल्टाऊसी के किनारे बसा है. यहां मेडिकल एक्सपर्ट, थेरेपिस्ट, न्यूट्रिशनिस्ट और डॉक्टर्स मिलकर एक खास डिटॉक्स और हेल्थ रीबूटिंग एक्सपीरियंस देते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-bollywood-actress-katrina-kaif-luxury-health-resort-in-austria-where-a-nights-rent-is-rupees-2-lakh-take-a-look-inside-9067593.html