Last Updated:
Best Places For Karva Chauth : करवा चौथ का त्योहार प्रेम और विश्वास का प्रतीक है. इस दिन पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए दिन भर उपवास रखती हैं. अगर आप करवा चौथ पर अपने पति के साथ कुछ खास जगहों पर जाने की योजना बना रही हैं, तो इन खास जगहों पर जरूर जाएं.
Best Places For Karva Chauth : हिंदू धर्म में करवा चौथ का त्योहार प्रेम, विश्वास और रिश्तों की गहराई का प्रतीक है. इस दिन पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए दिन भर उपवास रखती हैं और रात में चांद देखकर अपना व्रत खोलती हैं. हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस साल करवा चौथ का त्यौहार 10 अक्टूबर 2025 को पड़ रहा है. ऐसे में अगर आप भी करवा चौथ के मौके पर अपने पति के साथ कुछ जगहों पर घूमना चाहती हैं तो भारत ये कुछ जगहें खास हो सकती हैं…
अगर आप करवा चौथ मनाने के साथ-साथ एक रोमांटिक ट्रिप का भी आनंद लेना चाहती हैं, तो मनाली की ट्रिप प्लान करें. यहां पहाड़ों के बीच होटल की बालकनी से एक अद्भुत नजारा दिखाई देता है.
उदयपुर
झीलों के शहर उदयपुर का शाही माहौल करवा चौथ को आपके और आपके पार्टनर के लिए और भी खास बना देगा. अपने पार्टनर के साथ झील के किनारे चांदनी रात में टहलना उनके लिए वाकई एक खास पल हो सकता है.
मरीन ड्राइव
अगर आप करवा चौथ पर अपने पति के साथ किसी खास जगह घूमने की सोच रही हैं, तो मुंबई के मरीन ड्राइव की सैर आपके लिए एक खास अनुभव हो सकती है. यहां के नजारे आपकी पत्नी का मन मोह लेंगे. यहां आप समुद्री लहरों की आवाज के बीच फिल्मी अंदाज में करवा चौथ मना सकते हैं.
कन्याकुमारी
तमिलनाडु के कन्याकुमारी से रात में चांदनी का नजारा देखना आपके पार्टनर का दिल जीतने में मदद कर सकता है. दूर-दूर से पर्यटक यहां सूर्योदय और सूर्यास्त दोनों देखने आते हैं.
आप करवा चौथ पर अपनी पत्नी के साथ थार रेगिस्तान की सैर का प्लान बना सकते हैं. यहां शहर की कोई रोशनियां नहीं हैं, जिससे चांदनी का नजारा वाकई मनमोहक लगता है.
With more than 3 years above of experience in Digital Media. Currently I am working with News 18. Here, I am covering Hyperlocal News, Agriculture, Lifestyle, Health & Wellness, Beauty, Fashion, Religion an…और पढ़ें
With more than 3 years above of experience in Digital Media. Currently I am working with News 18. Here, I am covering Hyperlocal News, Agriculture, Lifestyle, Health & Wellness, Beauty, Fashion, Religion an… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-karva-chauth-2025-visit-these-places-with-your-husband-on-karva-chauth-9700184.html